जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह स्थित जगदीश चाय दुकान पर शनिवार रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. देखते ही देखते यह मारपीट ने हिंसक रूप ले लिया. इसमें कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आयी है. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. हालांकि पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. पहले पक्ष की ओर से धातकीडीह सुलेमान टाल के पास के रहने वाले जसीम अहमद उर्फ कल्लू ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने मेराज, सद्दाम और सैफी हुसैन को आरोपी बनाते हुए आरोप लगाया कि शनिवार रात करीब 9.30 बजे जब वह जगदीश चाय दुकान पर थे, तब तीनों ने एकमत होकर उन पर जानलेवा हमला किया

कल्लू ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उसे गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी. दूसरे पक्ष की ओर से धातकीडीह निवासी सफदर अली ने थाने में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जसीम अहमद उर्फ कल्लू टेंपो वाला, जसबीर हुसैन, संजीदा, तौसीफ, साहिल, नईमा सहित 10-15 अज्ञात लोगों ने एकसाथ मिलकर रात 9 बजे से 10 बजे के बीच सड़क पर हमला किया. सफदर अली का आरोप है कि आरोपियों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि गालियां दीं, धमकी दी और उनके गले से सोने की चेन भी छीन ली. पुलिस दोनों प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष से किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. थाना प्रभारी ने कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है.