चाकुलिया: चाकुलिया-शीशाखून मुख्य सड़क पर जोड़ाम गांव के पास शनिवार की देर शाम को प्रखंड के चालुनिया पंचायत के जयनगर गांव स्थित कन्हाईश्वर पहाड़ की पूजा कर वापस लौट रहे वाइक सवार और एक अज्ञात वाहन के बीच हुई टक्कर में गालुडीह निवासी नीलू सदन (27) की मौत हो गई. वहीं पाटमहुलिया निवासी शिवम मंडल (30) गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार बाइक संख्या जेएच 05 डीके 3004 से लौट रहे गालूडीह निवासी नीलू सदन और गालूडीह के पाटमहूलिया निवासी शिवम मंडल नामक युवक पूजा कर अपने घर लौट रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारकर वहां से भाग निकला.सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी, सूचना पाकर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को पुलिस ने अपने बोलेरो से चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सक ने नीलू सदन को मृत घोषित कर दिया. वहीं शिवम मंडल की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.