चाकुलिया में भगवान जगन्नाथ के घुरती रथ शनिवार को कीर्तन मंडलियों के साथ धूमधाम से रथ यात्रा निकाली गई. भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर वापस अपने घर लौटे. नागाबाबा मंदिर परिसर से राधेश्याम जीऊ रथ मुख्य पथ होते हुए जुगिपाड़ा पहुंचकर समाप्त हुई. वहीं चाकुलिया के नया बाजार स्थित वैजनाथ राइस मिल मौसीबाड़ी से गोपाल जीऊ रथ नामोपाड़ा रासमंच पहुंचकर रथ यात्रा समाप्त हुई.

घुरती रथ यात्रा के अवसर पर लोगों ने जगह जगह पर रथ रोककर भगवान जगन्नाथ की पूजा की. वहीं रथयात्रा कमेटी द्वारा भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस मौके पर रविन्द्र नाथ मिश्रा,अशोक पति,पतित पावन दास,दिलीप पति, सुखदेव पति,राजेश दास,सुजय मल्लिक, वृहस्पति पति, संस्कार पति,राजा महतो,बसंत अग्रवाल, अभिषेक पति, रोहित पति समेत अन्य उपस्थित थे.