जमशेदपुर: जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के सुनसुनिया गेट के पास शनिवार को दिनदहाड़े चेसिस चालक के साथ दबंगई और मारपीट की घटना सामने आई. चालक कमलेश यादव पर तब जानलेवा हमला किया गया, जब उसने चेसिस से सामान जबरन उतार रहे बदमाशों का विरोध किया. हमले में कमलेश का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने किसी तरह घायल चालक को हमलावरों से बचाया और पुलिस को सूचना दी. पीड़ित की तहरीर पर मामला बर्मामाइंस थाना तक पहुंचा, जहां पुलिस ने लिखित बयान लेकर जांच शुरू कर दी है. कमलेश यादव ने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे स्थानीय दबंग सांड, शुभम और महेश का हाथ है. कमलेश के अनुसार, वह तीनों को पहले से जानता है और पूर्व में भी उनका आपस में विवाद हो चुका है.
शनिवार को जब वह माल लेकर बाहर से सुनसुनिया गेट पर पहुंचा, तभी तीनों ने दबंगई दिखाते हुए चेसिस से जबरन माल उतार लिया. घटना के बाद कमलेश को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहीं, बर्मामाइंस पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुनसुनिया गेट क्षेत्र में अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं लेकिन दबंग किस्म के लोग खुलेआम दहशत फैलाते हैं. पुलिस से अपेक्षा है कि इस बार सख्त कार्रवाई हो ताकि ऐसे तत्वों पर लगाम लग सके.