सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना हमारी केंद्र सरकार की एक ऐसी विशेष पहल है जिसके जरिए से देश के आम व्यक्ति सोलर पैनल अपने घर की छत पर स्थापित करवा सकते हैं। इस तरह से सोलर पैनल लगवाने का यह फायदा होता है कि आपको बिजली के बिल से छुटकारा मिल जाता है।
इसके अलावा सोलर पैनल लगवा कर जहां एक और आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं वहीं दूसरी ओर सरकार से सब्सिडी का फायदा भी मिलता है। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत आपको 20% से लेकर 50% तक की सब्सिडी का फायदा मिलता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना क्या है। आप इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाते हैं तो तब आपको कितनी सब्सिडी मिलती है। इसके अलावा सोलर पैनल लगवाने के लिए जरूरी दस्तावेज, पात्रता मानदंड इत्यादि से जुड़ी हुई जानकारी भी हम आपको देंगे।
Solar Rooftop Subsidy Yojana
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना को केंद्र सरकार ने देश के गरीब नागरिकों के वित्तीय बोझ को कम करने के उद्देश्य से आरंभ किया है। इस तरह से हम आपको बता दें कि इस योजना के माध्यम से सरकार घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए वित्तीय सहायता करती है।
तो ऐसे में जो गरीब परिवार बिजली के बिल को भरने में सक्षम नहीं है तो इन्हें महंगे बिजली के बिल से छुटकारा प्राप्त होता है। इसके अलावा हम आपको यह भी बता दें कि हितग्राहियों को इस योजना के माध्यम से सोलर पैनल की लागत का 20% से लेकर 50% तक का हिस्सा सरकार से मिलता है।
इस प्रकार से आप सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करके आसानी के साथ अपने घर में सोलर पैनल को लगवा सकते हैं। एक बार सोलर पैनल लगवा कर आप काफी लंबे समय तक बिल्कुल फ्री में बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो अगर आपको सोलर पैनल लगवाना है तो तब आपके पास 1 किलोवॉट के सोलर पैनल को स्थापित करवाने के लिए न्यूनतम 10 वर्ग मीटर की आवश्यकता होगी।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का उद्देश्य
सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना चाहती है इस वजह से सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना को पूरे देश में संचालित किया जा रहा है। इस तरह से जो देश के गरीब परिवार हैं इन्हें बिजली के बिल से सरकार राहत देना चाहती है। इसके अलावा सरकार यह भी चाहती है वातावरण में प्रदूषण ना पहले और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाए।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना से मिलने वाली सब्सिडी राशि
सरकार के द्वारा पीएम सूर्य बिजली घर योजना को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। इस प्रकार से हम आपको बता दें कि इस योजना के माध्यम से सरकार पात्रता रखने वाले परिवारों के घर में सोलर पैनल के लिए सब्सिडी राशि प्रदान करती है।
इस तरह से आपकी जितनी लागत लगेगी इसका 20% से लेकर 50% हिस्सा सरकार के द्वारा अनुदान के तौर पर प्रदान किया जाएगा। लेकिन हम आपको बता दें कि सब्सिडी की यह राशि इस बात के ऊपर निर्भर करती है कि आपने कितनी क्षमता वाले सोलर पैनल को स्थापित करवाया है।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए पात्रता
जो व्यक्ति सोलर रूफटॉप सबसे योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो ऐसे में इन्हें निम्नलिखित सारी पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा –
- सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- सोलर पैनल को स्थापित करवाने के लिए आवश्यक है कि आवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा हो।
- सोलर पैनल की स्थापना करवाने के लिए आपके घर की छत पर पर्याप्त जगह अवश्य हो।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना हेतु कुछ दस्तावेज
देश के जो भी नागरिक सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन जमा करना चाहते हैं तो इन्हें इसके लिए कुछ दस्तावेज पहले ही तैयार करने होंगे जैसे –
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- बिजली का बिल
- छत की फोटो
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत अपना आवेदन जमा करना है तो इसके लिए निम्नलिखित बताए गए सारे चरण आपको दोहराने होंगे –
- सबसे आरंभ में आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
- यहां अब होम पेज पर आपको रजिस्टर हियर का विकल्प ढूंढ कर इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
- इतना करते ही आपके सामने सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
- आपको इसमें अपना राज्य, बिजली वितरण कंपनी और बिजली के बिल नंबर को सही प्रकार से दर्ज करना है।
- इसके पश्चात आपको नेक्स्ट वाले बटन को दबाकर आगे बढ़ जाना है।
- अब दूसरा नया पृष्ठ आएगा जिसमें आपको अपना चालू मोबाइल नंबर दर्ज करके फिर ओटीपी का सत्यापन लेना है।
- अब आपको लॉगिन विवरण मिल जाएगा जिसके जरिए से आपको होम पेज पर लॉगिन करने वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- आगे फिर आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का आवेदन पत्र पूरा भरना है।
- इसके बाद फिर आपको सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करके सबमिट वाला बटन दबाना है।