जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के तहत इस माह चार स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविरों का आयोजन पोटका के चार स्थानों में किया जाएगा. इनमें 4 जुलाई शुक्रवार को तालसा क्लब में शिविर आयोजित होगा, जिसका लाभ तुरामडीह, छोटा तालसा, बिन्दापुर, धतकीडीह, केरुआडुंगरी, धोडांगा, पाथरडीह व आसपास के ग्रामीण उठा पायेंगे, दूसरा शिविर 11 जुलाई को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोलमाकोचा में आयोजित होगा, जिससे सारुदाह, जुगीतोपा, तालेबेड़ा, लेपोपुतुर के ग्रामीण लाभान्वित होंगे. वहीं तीसरा शिविर प्राथमिक विद्यालय लिपिघुट्टू में आयोजित होगा, जिससे कालापाथर, गोपालपुर, राखामाइन्स स्टेशन के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. वहीं इस महीने का अंतिम स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर पोटका के बाघमारा मध्य विद्यालय में आयोजित होगा, जिससे बाघमारा और नरवापहाड़ माइन्स के आसपास के ग्रामीण लाभान्वित होंगे. रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने ग्रामीणों से शिविर का लाभ न सिर्फ दवा व इलाज के लिए बल्कि बरसात के दिनों में शारीरिक स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता एवं बरसात के कारण नये जलस्रोतों के उपयोग में सावधानी बरतने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए भी शामिल होने का आग्रह किया.

सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग 5 से 10 जुलाई तक
रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से प्रत्येक माह की भांति सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का 208वां सत्र आगामी 5 से 10 जुलाई तक आयोजित होगा. सोसाइटी विगत 18 वर्षों से प्रत्येक माह संचालित होनेवाले इस बहूपयोगी प्रशिक्षण से युवावर्ग, कम्पनियों के कामगारों से लेकर कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी तक लाभान्वित हो रहे हैं. प्रशिक्षण के दौरान सेफ्टी के तरह साधारण जीवन के साथ, कम्पनियों में उपयोग की जाने वाली सुरक्षात्मक प्रणालियों, फर्स्ट एड के तहत शरीर संरचना के साथ घाव, हड्डी टूट, जलने, कटने पर किये जाने वाले फर्स्ट एड के साथ ही रेस्क्यू के तहत स्ट्रेचर ड्रिल, एम्बुलेंस लोडिंग की जानकारी भी विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा दी जाएगी.