प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ सही तरीके से नागरिकों तक पहुंच सके इसके लिए भारत सरकार ने नागरिकों के लिए आवास प्लस सर्वे ऐप लॉन्च किया है जिसके माध्यम से सर्वे की प्रक्रिया पूरी करके प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे में जिन्हें अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है वह भी जरूर इस योजना का लाभ प्राप्त करें और फिर आसानी से पक्के घर का निर्माण करवाया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना जो की ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए चलाई जाने वाली एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के माध्यम से पक्के घर का निर्माण करवाने के लिए समतल क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को 1 लाख 20 हजार रूपये की राशि और असमतल क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को 1 लाख 30 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है और ऐसे में जो नागरिक आवास प्लस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हें ही यह लाभ मिलेगा।
Awas Plus Registration 2025
पहले सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना के लिए अलग तरीके से रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्वीकार किए जाते थे जिसमें नागरिकों को नजदीकी पंचायत में जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को जमा करना होता था तो वहीं दूसरी तरफ नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर वहां से ऑनलाइन तरीके से आवेदन करवाना होता था लेकिन अब इस प्रक्रिया को सरकार ने आसान कर दिया है और उसके लिए सरकार ने आवास प्लस सर्वे ऐप को लांच किया है।
इस ऐप को कोई भी नागरिक अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके स्वयं से ही सर्वे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाला लाभ प्राप्त कर सकते है। लेकिन जो नागरिक ऑफलाइन आवेदन करना चाहेगा ऑफलाइन भी नजदीकी ग्राम पंचायत में पहुंचकर वहां से सफलतापूर्वक सर्वे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।
आवास प्लस ऐप की जानकारी
पीएम आवास योजना को लेकर जारी किए जाने वाले आवास प्लस सर्वे ऐप में नागरिकों के लिए विभिन्न ऑप्शन उपलब्ध करवाए गए है जिनके चलते नागरिक पीएम आवास योजना सर्वे का पूरा काम कर बैठे ही पूरा कर सकते हैं जिसमें व्यक्तिगत जानकारी दर्ज की जा सकती है दस्तावेजों की जानकारी भी दर्ज की जा सकती है और कच्चे घर के फोटो तक अपलोड किए जा सकते हैं।
वही इस ऐप में नागरिकों के आधार कार्ड और जॉब कार्ड दोनों ही वेरीफाई होते है जिससे कि फर्जी आधार कार्ड और जॉब कार्ड को उपयोग में लेने वाले नागरिकों का सर्वे रजिस्ट्रेशन पूरा ही नहीं हो पता है। और ऐसा होने पर गलत नागरिकों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा और अधिक से अधिक जरूरतमंद और सही नागरिकों तक इस योजना का लाभ पहुंचेगा। इस ऐप से सर्वे रजिस्ट्रेशन करने पर कोई शुल्क भी नहीं लिया जाता है।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
- आवेदन करने वाला नागरिक कच्चे घर में रहने वाला होना चाहिए या फिर बेघर होना चाहिए।
- आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे परिवार जो की पक्के घर का निर्माण तो करवाना चाहते हैं लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से नहीं करवा पा रहे हैं वह इस योजना के लिए पात्र है।
- सामान्य वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के अंतर्गत आने वाले नागरिक सभी इस योजना के लिए पात्र हैं।
- परिवार में किसी भी सदस्य के पास तीन पहिया वाहन या चार पहिया वाहन मौजूद नहीं है ऐसे परिवार भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन के बाद की प्रक्रिया
रजिस्ट्रेशन के दौरान सबसे पहले सभी आवेदकों के नाम सर्वे लिस्ट में शामिल होंगे और उसके बाद में अनेक अपात्र पाए जाने वाले नागरिकों के नाम सर्वे लिस्ट से हटा दिए जाएंगे और जो चयनित होंगे उन्हें आगे की वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए चयनित किया जाएगा और फिर सब कुछ सही होने पर और योग्य होने पर लाभार्थी सूची में नाम जारी करके पीएम आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। लेकिन जिन्हें पहले इस योजना का लाभ मिल चुका है उन्हें नहीं मिलेगा।
पीएम आवास योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज
- पहचान प्रमाण के रूप में नागरिक के पास आधार कार्ड जरूर मौजूद होना चाहिए।
- सरकार की ओर से राशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी इसके लिए नागरिक के पास बैंक खाता होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले परिवार के पास जॉब कार्ड भी मौजूद होना चाहिए।
- परिवार का राशन कार्ड भी बना हुआ होना चाहिए।
पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- रजिस्ट्रेशन हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- अब मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करके आवास प्लस सर्वे न्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आवास सर्वे ऐप और केवाईसी के लिए आधार फेस आरडीएफ दोनों को इंस्टॉल करें।
- इतना करके आवास सर्वे ऐप को खोले और सेल्फ सर्वे के ऑप्शन का चयन करें।
- इसके बाद आधार कार्ड संख्या दर्ज करके केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करें।
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी ऑप्शन में सभी जानकारी दर्ज करें और जरूरी जानकारी पर टिक मार्क करें।
- कच्चे घर के फोटो भी अपलोड करें और आधार कार्ड और जॉब कार्ड दोनों को सत्यापित करें।
- अब सबसे आखरी में फॉर्म को सबमिट करें और इस तरीके से रजिस्ट्रेशन पूरा होगा।