भारत सरकार के द्वारा नागरिकों तक अलग-अलग योजनाओ के तहत सब्सिडी का लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिसमें नागरिकों को होम लोन लेने पर भी सब्सिडी का लाभ मिल रहा है ऐसे में जो भी होम लोन लेने को लेकर विचार कर रहे हैं उनके लिए सब्सिडी के लाभ वाली योजना ज्यादा फायदेमंद हो सकती है क्योंकि सब्सिडी का लाभ मिलने की वजह नागरिक को ज्यादा लोन नहीं चुकाना होगा।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शहरी इलाकों में रहने वाले नागरिकों के लिए पीएम आवास योजना शहरी की शुरुआत की गई है। और इस योजना के तहत ही नागरिकों को सब्सिडी का लाभ मिल रहा है लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को केवल आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और फिर इस योजना के तहत मिलने वाला लाभ मिल जाएगा। लेकिन आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी को जरूर हासिल करें और उसके बाद ही आवेदन करें।
PM Home Loan Subsidy Yojana
वर्तमान समय में बड़ी संख्या में नागरिक शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं कोई कच्चे घर में अपने जीवन को व्यतीत कर रहे हैं तो कोई दूसरी तरफ घर खरीदना चाहते हैं या फिर घर का निर्माण करवाना चाहते हैं ऐसे में इन सभी को देखते हुए ही सरकार ने नागरिकों के लिए इस योजना की शुरुआत की है। जिसके चलते अलग-अलग प्रकार की आय को प्राप्त करने वाले नागरिकों को अलग-अलग प्रकार की सब्सिडी का लाभ मिलता है।
जिसमें नागरिकों को 3% प्रतिशत से लेकर 6.5% तक की सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। लेकिन यह सब्सिडी का लाभ अलग-अलग प्रकार की आय को प्राप्त करने वाले नागरिकों को कम ज्यादा मिलता है। जैसे यदि किसी की आय ₹3 लाख रूपये सालाना है तो उन्हें 6.5% तक की सब्सिडी मिलती है। 6 से 12 लाख आय है तो उन्हें 4% तक की सब्सिडी मिलती है इसी प्रकार कम ज्यादा आय वालों को कम ज्यादा सब्सिडी मिलती है।
पीएम होम लोन सब्सिडी योजना में सब्सिडी की राशि
सरकार ने इस योजना का आधिकारिक नाम प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना रखा हुआ है। इस योजना के तहत यदि कोई नागरिक ₹9 लाख रूपये या इससे अधिक का लोन प्राप्त करते हैं तो उन्हें 4% की सब्सिडी मिलती है। जिसमें सब्सिडी की राशि लगभग 2 लाख 35 हज़ार बनती है यानी कि इतने का फायदा नागरिक का होता है। लेकिन ध्यान रहे यह राशि बैंक खाते में नहीं भेजी जाती है बल्कि लोन की ब्याज की राशि में से माफ कर दी जाती है।
वही ईडब्ल्यूएस वर्ग के नागरिको को ₹6 लाख रूपये तक का लोन लेने पर 6.5% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। और सब्सिडी की राशि लगभग 2.67 लाख रूपये बनती है। इसी प्रकार अभी और भी कुछ वर्ग है जिन्हें भी इसी अनुसार सब्सिडी का लाभ मिलता है। तो जो भी इस प्रकार की योजना की तलाश कर रहे थे वह सभी इस योजना की आधिकारिक जानकारी को भी जानकार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
पीएम होम लोन का उपयोग
पीएम होम लोन को प्राप्त करके इसका उपयोग नया मकान खरीदने के लिए प्लाट पर नया मकान बनाने के लिए पुराने मकान में किसी प्रकार की मरम्मत करवाने के लिए या फिर मकान में यदि कोई कमरा बनाना है तो उसके लिए आसानी से किया जा सकता है। क्योंकि इन्हीं कार्यों के लिए यह लोन मिलता है तो ध्यान रहे जो भी नागरिक यह लोन लेंगे उन्हें इन्हीं कार्यों के लिए इस लोन को उपयोग में लेना होगा।
पीएम होम लोन सब्सिडी योजना के लिए पात्रता
- नागरिक की कमाई नियम के अनुसार ही होनी चाहिए।
- पहले किसी भी सरकारी हाउसिंग स्कीम के तहत लाभ नहीं लिया हुआ होना चाहिए।
- इस योजना के लिए केवल शहरी क्षेत्र के नागरिक ही पात्र हैं।
- आवेदक को किसी भी बैंक ने पहले कभी भी या फिर किसी भी फाइनेंस कंपनी ने डिफाल्टर घोषित नहीं किया हुआ होना चाहिए।
- पति पत्नी और अविवाहित बच्चे यह सभी मिलकर एक परिवार बनेगा और ऐसे परिवार को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
पीएम होम लोन सब्सिडी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- प्रॉपर्टी के आवश्यक दस्तावेज
- परिवार के सदस्यों के अन्य दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- लोन आवेदन फॉर्म
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
पीएम होम लोन सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन के लिए शहरी क्षेत्र के नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- अब आवश्यक जानकारी को जाने और डिस्क्लेमर को ध्यान से पढ़े।
- इतना करके आवेदन करें के ऑप्शन को ढूंढे और इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आय के अनुसार श्रेणी का चयन करें और खुलने वाले आवेदन फॉर्म में पूरी जानकारी दर्ज करें।
- जरूरी दस्तावेज भी एकत्रित कर लेने है और सभी को अपलोड करें साथ ही दस्तावेज की जानकारी दर्ज करें।
- अब सबसे आखरी तक चले आना है और फॉर्म को सबमिट करने का ऑप्शन ढूंढ लेना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।