गम्हरिया: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के कार्यकाल के दौरान ग्रामीण विकास योजना के तहत पास किए गए गम्हरिया एवं सरायकेला प्रखंड के कुल 9 ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने विधिवत पूजा- पाठ कर किया. इस योजना के तहत लगभग 26 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे दर्जनों गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि गुणवत्ता युक्त सड़क का निर्माण हो यह पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने ग्रामीणों को विशेष निगाह रखने की सलाह दी. बता दे कि लगभग 13 करोड़ की लागत से इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा. जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि इन सड़कों के बन जाने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. इस मौके पर बुरुडीह पंचायत की मुखिया संगीता टुडू, भाजपा नेता बप्पा पात्रा, विकास दास, भीम मांझी बृहस्पति मंडल आदि मौजूद रहे.