जमशेदपुर: जमशेदपु के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर तीन स्थित हनुमान मंदिर एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. मंगलवार रात एक अज्ञात चोर मंदिर में घुसा और पूजा में इस्तेमाल होने वाले पीतल के बर्तन चोरी कर फरार हो गया. चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. चोरी गए बर्तनों की अनुमानित कीमत करीब 10 हजार रुपये बताई जा रही है. रीम सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसपर थाने में शिकायत के बावजूद अब तक थाना प्रभारी द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी के सहारे चोरी करने वाले को जल्द पकड़ लिया जायेगा.