जमशेदपुर / चाकुलिया: चाकुलिया पुराना बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसायी अरुण नंदी उर्फ खोकन नंदी से हुई डेढ़ किलो सोने की लूट मामले में पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया, जहां पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा. गिरफ्त में आये दोनों कुख्यात अपराधी है, जो बिहार और झारखंड में लूटपाट की घटना को अंजाम देते है. एक कुख्यात अपराधी चांडिल का रहने वाला मो रफीक (48) है, जो बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है. वहीं दूसरा अपराधी जमशेदपुर के बागबेड़ा का रहने वाला निरंजन गौड़ है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे हुए सोने, बाइक, एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है

इस संदर्भ में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने खुलासा करते हुए बताया कि एसएसपी और ग्रामीण एसपी के निर्देशानुसार छापेमारी दल का गठन किया गया, जहां पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना में चेकिंग देखकर बाइक सवार तीनों अपराधी इधर उधर भागने लगे. तभी दौड़ाकर तीन में से दो अपराधियों को पकड़ा गया. इसमें से मो रफीक कुख्यात शूटर है. वह बिहार और झारखंड के कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. मूलरूप से वह बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज का रहने वाला है. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.