हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा राज्य में शिक्षा विभाग को उच्चतर स्तर पर पहुंचाने पहुंचाने तथा पिछड़ी श्रेणियां और पिछड़े इलाकों के लोगों के लिए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष प्रयास किए जा रहे हैं तथा इस क्षेत्र में आकर्षक योजनाओं को भी चलाया जा रहा है।
हरियाणा राज्य में शिक्षा विभाग की तरफ से चलाई गई विभिन्न योजनाओं में से एक मेघावी छात्र योजना भी है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के ऐसे अभ्यर्थी जो अपनी योग्यता तथा प्रदर्शन के आधार पर कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट अंकों के साथ सफलता प्राप्त करते हैं उन सभी के लिए लाभ दिया जाता है।
कक्षा 12वीं में सफलता प्राप्त करने के बाद जो विद्यार्थी आगे की यानी कॉलेज की पढ़ाई के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं जुटा पाते हैं या फिर वित्तीय असुविधाओं का सामना करना पड़ता है उन सभी अभ्यर्थियों के लिए यह योजना काफी कल्याणकारी साबित हो रही है।
Medhavi Chhatra Yojana
बताते चले कि हरियाणा राज्य सरकार की तरफ से वर्ष 2025 में ऐसी योजना के अंतर्गत काफी अच्छा बजट तैयार कर लिया गया है जिसके चलते जिन विद्यार्थियों ने 2024-25 के शैक्षणिक सत्र में योजना के अनुसार निर्धारित अंक प्राप्त किए हैं उन सभी के लिए लाभार्थी किया जाने वाला है।
जो विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई के लिए इस विशेष योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी के लिए अपनी पात्रता को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर देना चाहिए जो की आधिकारिक पोर्टल पर एक्सेप्ट किए जा रहे हैं।
मेधावी छात्र योजना के लिए पात्रता मापदंड
हरियाणा राज्य की मेधावी छात्र योजना के लिए पात्रता मापदंड निम्न प्रकार से हैं-
- इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थी ने हरियाणा राज्य में ही सरकारी संस्थानों में अपनी कक्षा 12वीं पूरी की हो।
- अभ्यर्थी की पारिवारिक आर्थिक स्थिति न्यूनतम या फिर कमजोर वर्ग की हो।
- कक्षा 12वीं में अभ्यर्थी के अंक 90% या उससे ऊपर के होने चाहिए।
- कक्षा 12वीं के बाद अभ्यर्थी स्नातक या फिर अन्य किसी डिप्लोमा में अपना एडमिशन करवा चुका हो।
केवल अनुसूचित वर्ग के लिए मिलेगा लाभ
हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा मेघावी छात्र योजना के अंतर्गत विशेष नियम को निर्धारित किया गया है जिसके अंतर्गत कक्षा 12वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले केवल अनुसूचित जाति या फिर अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ही विशेष प्रकार की वित्तीय सहायता का लाभ दिया जाएगा।
मेधावी छात्र योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
मेघावी छात्र योजना में आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक होते हैं।-
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- परिवार आईडी
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- कक्षा बारहवीं का रिजल्ट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
मेधावी छात्र योजना में मिलने वाली सहायता
मेघावी छात्र योजना हरियाणा राज्य की बड़ी योजनाओं में से एक है जिसके अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आगे की पढ़ाई हेतु 111000 रुपए तक का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। यह राशि डायरेक्ट ही अभ्यर्थी के व्यक्तिगत खाते में सौंपी जाएगी।
मेधावी छात्र योजना के फायदे
हरियाणा राज्य के अभ्यर्थियों के लिए मेधावी छात्र योजना के फायदे निम्न प्रकार से होने वाले हैं।-
- अभ्यर्थियों के लिए सरकार की तरफ से प्रदर्शन के आधार पर लाखों रुपए तक का लाभ मिल सकेगा।
- अब वे बिना किसी वित्तीय चिंता के अपनी आगे की पढ़ाई को सुचारू रख पाएंगे।
- इस राशि की मदद से वह अपने पढ़ाई के सभी प्रकार के खर्चों को उठाने में समर्थ होंगे।
- अभ्यर्थियों के लिए अपनी स्नातक संबंधी पढ़ाई में अच्छा प्रोत्साहन भी मिल पाएगा।
मेधावी छात्र योजना का उद्देश्य
हरियाणा राज्य में संचालित मेघावी छात्र योजना का उद्देश्य केवल यही है कि ऐसे विद्यार्थी जो गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं परंतु प्रतिभाशाली हैं उन सभी के लिए पढ़ाई करने हेतु सहायता प्रदान की जा सके ताकि वे अपनी योग्यताओं के आधार पर आगे चलकर अच्छा मुकाम हासिल कर सके और अपने भविष्य को एक सुनिश्चित मार्गदर्शन दे सके।
मेधावी छात्र योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
मेधावी छात्र योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।-
- योजना में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर अनिवार्य जानकारी को दर्ज करें तथा रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद अगले पेज में पहुंचे तथा अपना समग्र आईडी नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद ओटीपी जनरेट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके समग्र आईडी से रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आ जाएगा जिसे वैलिड करें और आगे बढ़े।
- अब स्क्रीन पर सभी सदस्यों के नाम प्रदर्शित होंगे जहां से आपको उसे सदस्य के नाम को सेलेक्ट करना होगा जिसके नाम पर यह आवेदन हो रहा है।
- नाम को सेलेक्ट करते हुए योजना के एप्लीकेशन फॉर्म तक पहुंचे।
- एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक हो रहा है तथा डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- अब अंत में सबमिट कर दें और योजना का प्रिंटआउट निकाल ले।