सरकार के द्वारा सीमांत तथा मध्यम वर्गीय किसानों के लिए कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण योजना का संचालन किया जा रहा है जिसका नाम कृषि यंत्र सब्सिडी योजना है। यह योजना किसानों के लिए कृषि यंत्र खरीदने में सरकारी तौर पर अनुदान प्रदान करती है।
ऐसे किसान जिनके पास कृषि करने हेतु पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं है जिसकी वजह से उनकी कृषि में काफी कम उपज हो पाती है उन सभी किसानों के लिए अब बहुत ही अच्छी सहायता के साथ कृषि यंत्र खरीदने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
बताते चलें कि इस योजना के अंतर्गत किसान आवेदन करके कृषि यंत्र खरीदने हेतु आकर्षक सब्सिडी को प्राप्त कर सकते हैं जिसके तहत अब उनके लिए कृषि यंत्र की पर्याप्त कीमत की तुलना में काफी कम भुगतान करना होगा।
Krishi Yantra Subsidy Yojana
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत जो किसान आवेदन करना चाहते हैं उन सभी के लिए ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करना आवश्यक होता है। यह योजना किसानों के लिए कई प्रकार के वाहन खरीदने के लिए छूट प्रदान कर रही है।
इस विशेष योजना के अंतर्गत अब तक कई किसान अपनी आवश्यकता अनुसार कृषि संसाधनों को खरीद पाए हैं। अगर आप भी किसान वर्ग से ताल्लुक रखते हैं तथा इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको योजना की विधिवत जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए पात्रता मापदंड
सरकार के द्वारा संचालित की जा रही कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में किसानों के लिए निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड बेसिक रूप से रखे गए हैं।-
- किसान उसी राज्य का निवासी होना चाहिए जहां पर यह योजना संचालित है।
- किसान के पास कृषि करने योग्य भूमि हो जिसका स्वामित्व स्वयं ही हो।
- उसके पास कृषि से सीमित आय प्राप्त होती हो तथा कोई भी चार पहिया वाहन ना हो।
- पिछले 3 सालों से किसानों ने किसी भी प्रकार की मशीनरी सब्सिडी का उपयोग न किया हो।
- उसके पास पहचान तथा कृषि संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेज अनिवार्य रूप से उपलब्ध होने चाहिए।
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना से इतनी मिलेगी सब्सिडी
सरकार के द्वारा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत किसानों के लिए उनकी योग्यता तथा वाहन की स्थिति के तौर पर अलग-अलग प्रकार से सब्सिडी प्रदान की जाती है। अर्थात किसान जितनी कीमत का साधन खरीदता है उसकी सब्सिडी कीमत के आधार पर ही तय होती है।
वर्तमान समय में कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत किसानों के लिए कृषि साधन खरीदने हेतु 50% से लेकर 80% तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। उदाहरण तौर पर जो किसान ₹500000 तक का कृषि साधन खरीदा है तो उसके लिए सरकार के द्वारा ढाई से ₹300000 की सब्सिडी दी जाएगी।
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के फायदे
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के मुख्य फायदे निम्न प्रकार से हैं:-
- इस योजना के अंतर्गत किसान आदि लागत के आधार पर कृषि यंत्र खरीद पाएंगे।
- कृषि संसाधन खरीदने हेतु अब किसानों की आय पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
- कृषि यंत्र खरीदने के बाद उनकी खेती अब सुचारू रूप से समय पर पूरी हो सकेगी।
- पर्याप्त कृषि यंत्रों की मदद से आपके साथ अपनी कृषि से अधिक आय प्राप्त कर पाएंगे।
- इस योजना की मदद से अब किसानों के लिए कृषि कार्यों में आकर्षक प्रोत्साहन मिल पाएगा।
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का उद्देश्य
सरकार के द्वारा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत किसानों के लिए जो कृषि संसाधन खरीदने हेतु सब्सिडी प्रदान करवाई जा रही है उसका उद्देश्य केवल यही है कि किसान अपने पास कृषि संबंधी सभी प्रकार के संसाधनों को एकत्र कर पाए।
इसके अलावा जिन किसानों के लिए अपनी कृषि कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनके सभी प्रकार के कम समय अनुसार पूरे हो सके और वह अपनी कृषि से अच्छी आय प्राप्त कर सकें।बता दे कि यह योजना मध्य वर्गीय किसानों के लिए काफी कल्याणकारी योजना साबित हुई है।
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन के लिए किसान को कृषि यंत्र अनुदान वाले पोर्टल पर जाना होगा।
- यहां से पंजीकरण करते हुए सुनिश्चित फॉर्म को भरना होगा।
- फॉर्म भर जाने के बाद आवश्यक दस्तावेजों के साथ डिमांड ड्राफ्ट को जमा करना होगा।
- अब आवेदन पूरा हो जाने के बाद किसानों के कृषि यंत्र का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
- सत्यापन कंप्लीट हो जाने के बाद किसान के खाते में सब्सिडी पहुंचा दी जाएगी।