जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो पुल पर मंगलवार सुबह से ही जाम लगी हुई है. यह जाम गांधी घाट के सामने पेड़ गिरने से लगी है. इस जाम में स्कूल वैन फंस गई है. इसके साथ ही स्कूली बच्चे, अभिभावक भी इस जाम में फंसे हैं. पेड़ गिरने के कारण आवागमन पूरी तरह बंद हो चुका है. इससे मानगो पुल से लेकर एमजीएम अस्पताल तक, स्वर्णरखा नदी घाट, भुइयांडीह बस स्टैंड से आगे, ओल्ड पुरुलिया रोड, भुइयांडीह बस स्टैंड और मानगो में डिमना रोड सुभाष कॉलोनी मोड और न्यू ओल्ड पुरुलिया रोड में भी छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. ट्रैफिक पुलिस जाम हटाने में लगे हैं.