IBPS PO Vacancy 2025: अगर आप बैंक में अफसर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन यानी IBPS ने IBPS PO Vacancy 2025 के तहत सरकारी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 5208 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
आवेदन की प्रक्रिया और जरूरी तारीखें
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 21 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ फीस जमा कराने की भी आखिरी तारीख यही है।
कब होंगे IBPS PO के एग्जाम
IBPS PO Vacancy 2025 के लिए प्रीलिम्स एग्जाम अगस्त में 17, 23 और 24 तारीख को आयोजित किए जाएंगे। वहीं मेन्स एग्जाम नवंबर 2025 में होंगे। इसके बाद पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू दिसंबर-जनवरी में कराए जाएंगे। अंतिम अलॉटमेंट जनवरी-फरवरी 2026 में होगा।
नया एग्जाम पैटर्न क्या है
इस बार IBPS ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। प्रीलिम्स में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग से सवाल पूछे जाएंगे। हर सेक्शन को करने के लिए 20-20 मिनट मिलेंगे।
मेंस एग्जाम में 200 अंक के 145 ऑब्जेक्टिव प्रश्न और 25 अंक का डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा। इसमें रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश और डाटा एनालिसिस से जुड़े सवाल होंगे।
कौन कर सकता है आवेदन
IBPS PO Vacancy 2025 के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्र 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। ओबीसी को 3 साल और एससी-एसटी को 5 साल की छूट मिलेगी।
किस बैंक में होगी भर्ती
इस भर्ती के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक समेत 11 सरकारी बैंकों में पीओ पदों के लिए चयन होगा।
सिलेक्शन प्रोसेस और सैलरी
सिलेक्शन तीन स्टेज में होगा प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू। सफल उम्मीदवारों को 48,480 रुपये बेसिक पे से लेकर 85,920 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
आवेदन फीस कितनी है
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन फीस 850 रुपये है। वहीं एससी, एसटी और पीएच के लिए 175 रुपये रखी गई है। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से होगा।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे का निशान और हैंड रिटन डिक्लेयरेशन स्कैन करके तैयार रखें। इसके बाद IBPS की वेबसाइट पर जाकर “CLICK HERE TO APPLY ONLINE FOR CRP PO/MT-XV” लिंक पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
नोट: उम्मीदवार आवेदन से पहले पूरी गाइडलाइन जरूर पढ़ लें। IBPS PO Vacancy 2025 से जुड़ी कोई भी जानकारी छूटने न पाये इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।