जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित स्मार्ट बाजार के ठीक सामने स्थित राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर लिया. मंदिर कमेटी के मुख्य प्रबंधक दयाकांत तिवारी ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रात्रि 10:00 बजे मंदिर का पट बंद करके सभी लोग अपने घर चले गए थे. सुबह सवेरे जब मंदिर के मुख्य पुजारी सूर्यकांत पांडे ने मंदिर का पट खोला तो देखकर हतभ्रत रह गए. मंदिर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था. मंदिर के अलमीरा में रखा हुआ सुबह शाम बजने वाला ध्वनि यंत्र का पूरा सेट के साथ मंदिर को संचालित करने के लिए अलमीरा में ही रखा हुआ लगभग 6 हजार रुपए चोरी हो गए थे. इसकी सूचना स्थानीय मानगो थाना को दिया गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.