जमशेदपुर: 29 जून को न्यू सनराइज क्लब बागबेड़ा सिद्धू कान्हू मैदान में होने वाले गणेश पूजा महोत्सव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया. साथ ही बबलू पाठक की अध्यक्षता में नई कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से राहुल झा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. नयी कमेटी इस प्रकार है- अध्यक्ष- राहुल झा उपाध्यक्ष- रविंद्र यादव व परशुराम सिंह, महासचिव- धर्मेंद्र चौहान, कोषाध्यक्ष – सुनील सिंह, सत्यम पाण्डेय व जयंत सिंह, सचिव -सुजीत राम व बबलू राम को बनाया गया है. साथ ही मेला प्रभारी – चंदन, पवन सिंह, लाल बहादुर, शिव शेष, सूरज जायसवाल, राजा कुशवाहा, राजू रजक, भंडारा प्रभारी – पिंटू कुमार, महेश चांगिल, कन्हैया प्रसाद, जगदीश चौहान, राजू बोस, लाल बच्चन राय , श्याम गुप्ता, मुरारी कुशवाहा, रमेश यादव, विमल शर्मा, पवन कुमार,पूजा प्रभारी – सुनील सिंह, बबलू पाठक बासु, पार्वती देवी, अजय गोराई, अमित शर्मा, राजन रजक, चंदन सिंह, शैलेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी – जगदीश प्रसाद, नीतीश कुशवाहा, हिमांशु पांडे, संरक्षक – जयंत सिंह, बुधराम टोप्पो, बबलू पाठक, अवधेश ठाकुर,कानूनी सलाहकार – भीमराज सिंह, अनिल दास, मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 26 से 3 तक किया जाएगा.गणेश पूजा के दिन भोग व भंडारे कीभी व्यवस्था की गयी है. इस बार गणेश पूजा पंडाल नेपाल के प्राचीन मंदिर का स्वरुप बनाया जाएगा.