Upcoming Electric Scooters in India: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का क्रेज अब हर महीने बढ़ता ही जा रहा है। बड़े-बड़े टू-व्हीलर ब्रांड्स अब इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले 7 से 9 महीनों में भारतीय बाजार में कम से कम पांच नए स्कूटर लॉन्च होने वाले हैं। इस लिस्ट में Suzuki से लेकर Yamaha तक के नाम शामिल हैं जो अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में हैं।
ऐसे में अगर आप भी Upcoming Electric Scooters in India के बारे में जानना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है।
Suzuki e-Access
जापानी कंपनी Suzuki ने भारत के लिए अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access नाम से उतारा है। 2025 के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इसे पहली बार दिखाया गया था।
मई 2025 में कंपनी ने गुरुग्राम प्लांट से इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। इसमें आपको LED लाइटिंग, ड्यूल-टोन कलर, फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ CBS, स्मार्टफोन चार्जिंग USB पोर्ट, कीलेस सिस्टम, साइड स्टैंड इंटरलॉक और 4.2 इंच TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कंपनी का दावा है कि इसमें 3 kWh की बैटरी होगी, जो एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 95 किलोमीटर की रेंज देगी और फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करेगी।
Hero Vida VX2
Hero MotoCorp भी जुलाई 2025 में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 लॉन्च करने वाला है। इसे कंपनी का एंट्री लेवल स्कूटर माना जा रहा है जो बजट फ्रेंडली होगा। VX2 दो वेरिएंट में आएगा Go और Plus।
अभी कंपनी ने बैटरी साइज को लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 2.2 kWh और 3.4 kWh के ऑप्शन मिल सकते हैं, जो एक बार फुल चार्ज पर कम से कम 100 किलोमीटर की रेंज देंगे।
खास बात ये है कि Hero Vida VX2 में BaaS सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा जिससे इसकी कीमत और कम हो जाएगी।
TVS Orbiter
TVS कंपनी भी अक्टूबर 2025 में अपना नया अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। इसे TVS Orbiter नाम दिया जा सकता है और इसकी कीमत एक लाख रुपये से कम रखने की बात कही जा रही है।
यह स्कूटर TVS iQube के बेस ट्रिम के 2.2 kWh बैटरी पैक के साथ आ सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह एक बार चार्ज होने पर करीब 80 किलोमीटर तक चलेगा। TVS के इस Upcoming Electric Scooters in India के बाकी फीचर्स और डिजाइन की जानकारी कंपनी धीरे-धीरे शेयर करेगी।
Ather EL e-scooter
Ather Energy ने भी अगस्त 2025 में अपनी नई EL सीरीज पेश करने का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी का फोकस कम कीमत वाले मॉडल्स पर रहेगा।
अब तक Ather के सारे स्कूटर्स एक लाख रुपये से ऊपर के सेगमेंट में आते थे, लेकिन अब कंपनी 1 लाख से कम कीमत में नया मॉडल लाने की तैयारी में है। Ather का ये नया स्कूटर EL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा और इसमें कंपनी का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर Ather Stack 7.0 देखने को मिलेगा।
Yamaha RY01
Yamaha भी अब भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाने के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। इसे फिलहाल RY01 कोडनेम दिया गया है।
Yamaha ने इसे बेंगलुरु बेस्ड EV स्टार्टअप River के साथ मिलकर तैयार किया है। Yamaha RY01 कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसे River के बेंगलुरु प्लांट में बनाया जाएगा।
इस Upcoming Electric Scooters in India में 6 इंच का कलर LED स्क्रीन, 14 इंच के बड़े व्हील्स और 4 kWh बैटरी पैक दिया जाएगा।
कंपनी का दावा है कि RY01 एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा चलेगा और इसकी टॉप स्पीड करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। लॉन्च की बात करें तो ये स्कूटर 2026 की शुरुआत में मार्केट में आ सकता है।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में नई रफ्तार
इतना तो तय है कि आने वाले महीनों में Upcoming Electric Scooters in India की लिस्ट और लंबी होने वाली है। Suzuki, Hero, TVS, Ather और Yamaha जैसे बड़े नामों का इसमें जुड़ना दिखाता है कि भारतीय ग्राहक अब ईवी सेगमेंट को तेजी से अपना रहे हैं।
अगर आप भी नई टेक्नोलॉजी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो अगले कुछ महीनों में आपके पास कई नए ऑप्शन आने वाले हैं।