जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार वर्ष 2025 26 में भी अभ्यर्थियों के चयन हेतु प्रक्रिया आयोजित करवाई जा रही है। बताते चले कि ऐसे विद्यार्थी जो इस शैक्षणिक सत्र में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा देना चाहते हैं उनके रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए गए हैं।
कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर सबमिट करवाए जा रहे हैं। बताते चलें कि रजिस्ट्रेशन का यह कार्य अप्रैल महीने से निरंतर संचालित है जिसके चलते अभी तक भारी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन दे चुके हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू करते हुए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी लागू कर दी गई अर्थात सभी अभ्यर्थियों के लिए अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा अन्यथा वे परीक्षा से वंचित भी रह सकते हैं।
Navodaya Admission 2025
नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन विशेष नियम पूर्वक करवाया जाने वाला है क्योंकि विद्यालय समिति के द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान परीक्षा के आगे के पूरे शेड्यूल को विधिवत रूप से जारी कर दिया गया है ताकि विद्यार्थियों के लिए सहूलियत हो सके।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से नवोदय विद्यालय समिति की प्रवेश परीक्षा के आगामी शिक्षण सत्र में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एडमिशन रजिस्ट्रेशन संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं जिसके लिए हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।
नवोदय विद्यालय ऐडमिशन के लिए पात्रताएं
- अभ्यर्थी देश का मूल निवासी हो तथा देश के किसी भी राज्य में अध्ययन करता हो।
- वर्तमान शैक्षणिक सत्र में वह कक्षा पांचवी में अध्यनरत हो।
- अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 मई 2014 से 1 जुलाई 2016 के बीच में होनी चाहिए।
- रजिस्ट्रेशन के लिए उसके पास संबंधित सभी प्रकार की दस्तावेज होने अनिवार्य हैं।-
नवोदय विद्यालय एडमिशन के लिए लास्ट डेट
जैसा कि हमने बताया है कि जब नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा कक्षा छठी में एडमिशन रजिस्ट्रेशन हेतु लास्ट डेट भी सुनिश्चित करवाई गई अर्थात उम्मीदवार अभ्यर्थी केवल 31 जुलाई 2025 तक की परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन सबमिट कर पाएंगे। इस निश्चित तिथि के बाद रजिस्ट्रेशन वाली लिंक को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
नवोदय विद्यालय एडमिशन की जानकारी
जेएनवीएसटी की प्रवेश परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा से जुड़ी कुछ विशेष जानकारी भी प्राप्त करनी चाहिए जो इस प्रकार से हैं।-
- इस विशेष परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए 100 अंकों के कुल 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए जाएंगे।
- परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी जो 11:30 से लेकर 1:30 तक की रहेगी।
- परीक्षा का प्रत्येक प्रश्न 1.5 अंकों का होगा जिसमें किसी भी प्रकार के नकारात्मक अंकन का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
- यह परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट के माध्यम से पूरी की जाएगी।
जेएनवीएसटी परीक्षा के चरण
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा 2025 26 के एडमिशन रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाने के बाद परीक्षा का आयोजन दो चरणों के मध्य पूरा करवाया जाने वाला है। समिति के द्वारा जारी किए गए डेट शेड्यूल के अनुसार पहले चरण 13 दिसंबर 2025 में ही आयोजित होगा।
2025 में पहला चरण पूरा हो जाने के बाद बचे हुए विद्यार्थियों के लिए कुछ हिस्सों में दूसरा चरण 16 अप्रैल 2026 को पूरा करवाया जाएगा। यह दोनों चरण अभ्यर्थियों के लिए ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होंगे जिनमें सभी अभ्यर्थियों के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी अनिवार्य है।
नवोदय विद्यालय एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की कक्षा छठी में प्रवेश के लिए एडमिशन रजिस्ट्रेशन निम्न ऑनलाइन चरणों का मतलब पूरा करना होगा।-
- सबसे पहले जवाहर नवोदय विद्यालय की आधिकारिक लिंक पर विजिट करें।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पंजीकरण वाला ऑप्शन मिलेगा उसे सेलेक्ट करें।
- अब आगे बढ़ते हुए जानकारी का विवरण दर्ज करें और पंजीकरण कंप्लीट करें।
- पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद फॉर्म ओपन करें तथा उसमें पूरी डिटेल भरे।
- अब अगले चरण में दस्तावेज अपलोड करते हुए सबमिट कर देना होगा।
- अब आपका आवेदन पूर्ण हो चुका है जिसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।