बिहार राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2025 में महत्वपूर्ण योजना की घोषणा कर दी गई है जिसका नाम विद्याधन स्कॉलरशिप योजना है। इस योजना के अंतर्गत बोर्ड कक्षाओं के ऐसे विद्यार्थी जो अपने प्रदर्शन के आधार पर फाइनल रिजल्ट में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करते हैं उनके लिए छात्रवृत्ति का प्रबंध किया जाने वाला है।
बताते चलें कि यह योजना बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए तक सीमित नहीं है बल्कि जो विद्यार्थी अपनी योग्यताओं के आधार पर स्नातक की कक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करते हैं उन सभी के लिए छात्रवृत्ति के तौर पर वित्तीय लाभ प्रदान किया जाएगा।
विद्याधन स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन करने की आवश्यकता होगी। आवेदन के बाद कुछ मूल प्रक्रिया के द्वारा योग्य उम्मीदवारों का चयन स्कॉलरशिप के लिए किया जाएगा। आईए आज हम इस आर्टिकल में बिहार राज्य की इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में पूरी डिटेल देते हैं।
Vidyadhan Scholarship 2025
वर्तमान समय में निरंतर रूप से बढ़ती महंगाई तथा हर क्षेत्र में अधिक खर्च होने के कारण प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक क्षेत्र में सहायता प्रदान करने के लिए विद्याधन स्कॉलरशिप योजना को शुरू किया गया है। विद्यार्थियों के लिए अब इस लाभ की मदद से काफी सहूलियत होने वाली है।
बिहार राज्य सरकार के द्वारा इस योजना की आवेदन प्रक्रिया को बिल्कुल ही फ्री में संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत कोई भी विद्यार्थी अपनी पात्रता को ध्यान में रखते हुए आवेदन कंप्लीट कर सकते हैं। बता दे की यह योजना आकर्षक होने के कारण इस वर्ष लाखों की संख्या में बिहार राज्य के अभ्यर्थी आवेदन करने वाले हैं।
विद्याधन स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता मापदंड
बिहार राज्य सरकार के द्वारा विद्याधन स्कॉलरशिप योजना में निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड लागू किए गए हैं।-
- इस योजना में केवल बिहार राज्य के अभ्यर्थियों के लिए ही लाभार्थी किया जाएगा।
- ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा है उससे नीचे के अंतर्गत आते हैं वह आवेदन कर सकते हैं।
- बोर्ड की कक्षा में अभ्यर्थियों के अंक उत्कृष्ट स्तर के होने बहुत ही आवश्यक है।
- स्कॉलरशिप में आवेदन करने से पहले आवेदक ने इस शैक्षणिक सत्र में कक्षा 11वीं में अपना दाखिला ले लिया हो।
- उसके पास सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए जो आधार मोबाइल नंबर से लिंक हो।
विद्याधन स्कॉलरशिप योजना में इतना मिलेगा लाभ
बिहार राज्य सरकार के द्वारा विद्या धन योजना के अंतर्गत प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों के लिए लाभार्थी करने हेतु करोड रुपए का खर्च किया जा रहा है। इस योजना में अभ्यर्थियों को ₹10000 से लेकर अधिकतम 60000 रुपए तक की वित्तीय छात्रवृत्ति प्रदान करवाई जाएगी जो इंस्टॉलमेंट के माध्यम से उन्हें उपलब्ध होगी।
विद्याधन स्कॉलरशिप योजना के लाभ
बिहार राज्य के अभ्यर्थियों के लिए विद्याधन स्कॉलरशिप योजना के लाभ निम्न प्रकार से हैं।-
- अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक संबंधी खर्चों को उठाने के लिए वित्तीय सहायता मिल पाएगी।
- प्रतिभाशाली विद्यार्थी अब अपनी योग्यताओं के आधार पर अच्छा मुकाम हासिल कर सकेंगे।
- वित्तीय पूंजी समस्या की वजह से उनकी पढ़ाई भी अब नहीं रुकेगी।
- बिहार राज्य में विद्यार्थियों के बीच पढ़ने की रुचि बढ़ेगी और उन्हें विशेष प्रोत्साहन मिल सकेगा।
विद्याधन स्कॉलरशिप योजना में विद्यार्थियों का चयन
जो विद्यार्थी विद्याधन स्कॉलरशिप योजना में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन करते हैं उनका चयन विशेष प्रकार से किया जाने वाला है। बताते चलें कि आवेदन के वेरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थियों के लिए मेरिट के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
आवेदन करने वाले जिन विद्यार्थियों के नाम मेरिट में शामिल किए जाते हैं उन सभी का स्क्रीनिंग टेस्ट किया जाएगा। राज्य सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए तिथि भी घोषित कर दी गई है अर्थात अभ्यर्थियों के लिए 15 जुलाई 2025 को इस विशेष टेस्ट हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
स्क्रीनिंग टेस्ट हो जाने के बाद अभ्यर्थियों के व्यक्तिगत इंटरव्यू तथा दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे। निम्न प्रक्रिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए ही छात्रवृत्ति राशि प्रदान करने हेतु पूर्ण रूप से चयनित किया जाएगा।
विद्याधन स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
विद्याधन स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए निम्न ऑनलाइन चरणों का पालन करें।-
- सबसे पहले योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर स्कॉलरशिप वाला ऑप्शन मिलेगा उसे सेलेक्ट करें।
- अब अगले पेज में अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए पंजीकरण फार्म तक पहुंचे।
- पंजीकरण फार्म भरने तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करते हुए सबमिट करें।
- इस प्रकार की आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा जिसकी मदद से अगले पेज में लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन हो जाने के बाद शैक्षिक संबंधित तथा अन्य योग्यताओं की जानकारी को पूरा करें।
- अब डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट करते हुए वापस आ जाए।