देश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले ऐसे व्यक्ति जो कृषि के साथ आय का अन्य कोई मुख्य विकल्प खोज रहे हैं तथा व्यवसाय में संलग्न होना चाहते हैं उन सभी के लिए सरकार के द्वारा मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने का बहुत ही सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है।
बताते चलें कि जो व्यक्ति मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने की इच्छा रखते हैं परंतु इस व्यवसाय में लागत लगाने हेतु पर्याप्त पूंजी नहीं है वे सभी सरकारी तौर पर संचालित मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत लाखों रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
मुर्गी पालन के लिए चलाई जा रही मुर्गी पालन लोन योजना देश की विभिन्न सरकारी वित्तीय शाखों के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने के लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन करना आवश्यक होता है जिसके बाद ही उनका लोन स्वीकृत हो पाता है।
Poultry Farm Loan Yojana 2025
व्यावसायिक क्षेत्र में मुर्गी पालन लोन योजना बहुत ही सराहनीय साबित हो रही है क्योंकि इस योजना के अंतर्गत लोन पर किसी भी प्रकार की अधिक ब्याज दरों को लागू किया गया है और ना ही किसी भी प्रकार की कोई पेनल्टी लगती है।
पोल्ट्री फार्म लोन योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप मुर्गी पालन लोन योजना संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल पर विजिट कर रहे हैं तो सभी प्रकार की जानकारी को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।
मुर्गी पालन लोन योजना के लिए पात्रता मापदंड
मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत लोन राशि प्राप्त करने हेतु निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड सुनिश्चित किए गए हैं।-
- लोन लेने वाले व्यक्ति की नागरिकता मूल रूप से भारत देश की ही होनी चाहिए।
- पोल्ट्री फार्म शुरू करने के लिए उसके नाम पर न्यूनतम तीन एकड़ या उससे अधिक की भूमि हो।
- उसके पास भूमि से संबंधित सभी प्रकार के दस्तावेज तथा मालिकाना हक होना चाहिए।
- जिस बैंक से वह लोन प्राप्त करता है उसमें पहले से खाता स्थापित हो।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर की पूर्ण हो चुकी हो।
9 लाख रुपए तक का मिलेगा लोन
सरकारी नियम अनुसार मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत लोन लेने वाले व्यक्तियों के लिए उनकी आवश्यकता अनुसार प्रोजेक्ट के आधार पर अलग-अलग प्रकार से लोन दिया जाता है। अगर हम सामान्य तौर पर लोन की बात करें तो यह ₹50000 से शुरू होता है।
मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत व्यक्ति ₹50000 से लेकर अधिकतम ₹900000 तक का लोन बैंकों के नियम एवं निर्देशों के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला यह अधिकतम लोन पोल्ट्री फार्म व्यवसाय के लिए पर्याप्त रूप से प्रयुक्त होता है।
मुर्गी पालन लोन योजना के फायदे
मुर्गी पालन लोन योजना के फायदे निम्न प्रकार से हैं।-
- मुर्गी पालन लोन योजना में सामान्य नियम एवं निर्देशो के आधार पर लाखों रुपए तक का लोन मिल पाता है।
- अब आर्थिक वर्ग से कमजोर व्यक्ति भी इस लागत के आधार पर पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय शुरू कर पाएंगे।
- अन्य जगहों की तुलना में इस योजना के अंतर्गत बहुत ही कम ब्याज लगता है।
- लोगों के लिए मुर्गी पालन लोन योजना में लोन भुगतान हेतु 5 वर्ष तक की अवधि को निर्धारित किया गया है जिसके चलते हुए बहुत ही आसानी के साथ लोन चुका सकते हैं।
- किसी भी कारण बस लोन समय अनुसार भुगतान न होने पर 6 वर्ष तक की छूट भी दी जाती है।
मुर्गी पालन लोन में सब्सिडी
मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति लोन लेते हैं उनके लिए सब्सिडी की सुविधा भी दी गई है। इस लोन योजना में लोगों के लिए आरक्षण के हिसाब से सब्सिडी दी जाती है अर्थात अगर सामान्य श्रेणी के व्यक्ति लोन लेते हैं तो उनके लिए 25% तक की ही सब्सिडी मिल पाएगी इसके अलावा आरक्षित वर्गों के लिए 33% तक की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।
मुर्गी पालन लोन योजना में ब्याज दर
सरकार के द्वारा मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत वार्षिक रूप से ब्याज दरों को लागू किया गया है जो 10.75% से लेकर अधिकतम 25% तक हो सकती है। लोन लेने वाले व्यक्तियों के लिए इन्हीं निश्चित ब्याज दरों के आधार पर लोन का भुगतान करना अनिवार्य होता है। लोन लेने से पहले ब्याज दरों की जानकारी एक बार वित्तीय शाखा से जरूर प्राप्त करें।
मुर्गी पालन लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने के लिए निम्न सामान्य चरणों के मुताबिक आवेदन किया जा सकता है।-
- सबसे पहले अपने आवश्यक दस्तावेजों को लेकर नजदीकी शाखा में पहुंचे।
- यहां पर जाकरमुर्गी पालन लोन योजना के बारे में सभी प्रकार की डिटेल प्राप्त करें।
- जानकारी के आधार पर लोन का फॉर्म लेने तथा उसमें अनिवार्य जानकारी को दर्ज करें।
- फॉर्म भर जाने के बाद अपने दस्तावेजों को फॉर्म के साथ जोड़ें और इसे बैंक शाखा में जमा कर दें।
- अब आपका फॉर्म का वेरिफिकेशन शुरू होगा जिसमें कुछ समय लग सकता है।
- वेरिफिकेशन के तौर पर पूर्ण रूप से पात्र पाए जाने पर लोन वितरण किया जाएगा।