जमशेदपुर: आम लोगों को तो फुटबॉल खेलते आपने अक्सर देखा होगा. क्या कभी किन्नरों को फुटबॉल खेलते देखा है ? नहीं न.. आज आपको हम दिखाते हैं किन्नरों का फुटबॉल. दरअसल जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्टा मैदान में किन्नरों के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जमशेदपुर और चाईबासा के किन्नरों ने हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता का उद्घाटन जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने किया. रविवार के शाम झमाझम बारिश के बीच जमशेदपुर किन्नर टीम एवं चाईबासा किन्नर टीम के बीच मुकाबला हुआ. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इसे देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. पहली बार किन्नरों को फुटबॉल खेलते देख हर कोई रोमांचित नजर आया.
वहीं प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे किन्नर भी खासा उत्साहित नजर आए. रेलवे स्टेशन, टोल नाका जैसे सार्वजनिक स्थानों पर बधाई मांगते किन्नरों को देखना आम बात है. लेकिन, अब फुटबॉल के मैदान में इन्हें खेलते देखना खास अनुभव है. इसकी शुरुआत जमशेदपुर से हुई है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन को कितना बढ़ावा मिलता है.
ताकि, किन्नर समाज भी खुद को समाज की अग्रिम पंक्ति में खड़ा कर सके.यह कार्यक्रम एसजीबी द्वारा आयोजित किया गया. पूरा ड्रेस, जूता, फुटबॉल और कार्यक्रम का आयोजन एसजीबी और उत्थान संस्था द्वारा ही किया गया.किन्नर समुदाय को सभी लोग दूसरी दृष्टि से देखते हैं, लेकिन जमशेदपुर में किन्नर कई क्षेत्रों में अब आगे बढ़ रहे हैं. एक ओर विभिन्न कंपनियों में भी योगदान दे रहे हैं, दूसरी ओर खेल के क्षेत्र में भी किन्नरों ने कदम रखा है.