जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिष्टुपुर के खरकई लिंक रोड स्थित श्री धर्म सांस्था मंदिर में रविवार को मंदिर परिसर में अपनी सामाजिक प्रतिबद्धताओं के तहत नारायण सेवा का आयोजन किया गया. इस सेवा के दौरान वंचित वर्ग के करीब 150 से अधिक लोगों को भोजन और वस्त्र प्रदान किए गए.
धर्म सांस्था मंदिर में नारायण सेवा हरेक रविवार को मंदिर में उपलब्ध संसाधनों के अनुसार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कराते आ रही है औरआगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे. इस अवसर पर एन राममूर्ति, के मुरलीधरन, संस्थाके उपाध्यक्ष बी सुब्रमण्यम, सचिव शिजूलाल, शिव कुमार, पी श्रीनिवासन,संयुक्त सचिव व समिति के कई सदस्य मौजूद थे.