जमशेदपुर: जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र के गेंगाड़ा गांव के समीप शनिवार को सुबह करीब 9 बजे बालू लदा एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया. इस संबंध में कमलपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के बाद संभवतः मिट्टी गीली होने के कारण सिंगल रोड में यह दुर्घटना हुई है. वहीं हाइवा में लदा बालू सड़क किनारे के खेत में घुस जाने से किसान को नुकसान पहुंचा है.