बीमा सखी योजना को हमारे देश की सरकार ने आत्मनिर्भर बनाने के लिए आरंभ किया है। तो इस योजना के तहत जो महिलाएं पात्रता रखती हैं वे अपना आवेदन जमा करके हर महीने 7 हजार रुपए तक की कमाई आसानी से कर सकती हैं।
दरअसल इस योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से चलाया जा रहा है। इस तरह से योजना के तहत महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है जिससे कि योग्य महिलाओं को वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भर बनाने में मदद की जा सके।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बीमा सखी योजना क्या है। इसके साथ ही हम आपको यह भी जानकारी देंगे कि इस योजना के तहत महिलाएं कैसे वित्तीय तौर पर सक्षम बन सकती हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी दिन बताएंगे कि बीमा सखी बनने के लिए आवश्यक पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि क्या रखी गई है।
Bima Sakhi Yojana
सरकार ने देश की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बीमा सखी योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ मिलकर आरंभ किया है। योजना के माध्यम से सरकार चाहती है कि महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाया जाए जिससे कि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
आपको यहां यह भी बता दें कि महिलाएं एलआईसी बीमा एजेंट बनकर हर महीने आसानी के साथ 7000 रूपए की राशि कमा सकतीं हैं। बीमा सखी योजना को विशेष तौर से देश की ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के लिए शुरू किया गया है।
इस तरह से सरकार चाहती है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बन पाएं और वे अपने गांव में रहने वाले सभी नागरिकों को बीमा के बारे में जागरूक कर सकें। इस तरह से योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को पहले बीमा सखी एजेंट हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है और तब हर महीने 7000 रूपए का भत्ता भी महिलाओं को मिलता है।
इस तरह से जब महिलाएं अपना प्रशिक्षण पूरा कर लेंगी तो इन्हें एलआईसी एजेंट बनने का मौका मिलेगा। तो महिलाएं तब पॉलिसी को बेचकर कमीशन के जरिए से काफी अच्छा पैसा कमा सकती हैं। तो देखा जाए तो यह मौका महिलाओं के लिए काफी ज्यादा शानदार है आत्मनिर्भर बनने का।
बीमा सखी योजना का उद्देश्य
सरकार के द्वारा बीमा सखी योजना का मुख्य रूप से यही उद्देश्य बनाया गया है कि महिलाओं को वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भरता की तरफ लेकर जाया जाए। इस तरह से इस योजना के माध्यम से महिलाओं को एक सम्मानजनक कैरियर प्रदान किया जा रहा है।
तो इस प्रकार से महिलाएं बीमा सखी बनने के बाद अपने घर से ही काम कर सकती हैं। इस तरह से महिलाएं अपने क्षेत्र के लोगों को बीमा के बारे में जागरूक करने का और पॉलिसी को बेचने का काम करेंगीं।
बीमा सखी योजना के तहत मिलने वाला भत्ता
देश की जो भी महिलाएं बीमा सखी योजना का लाभ लेने के लिए अपना आवेदन फार्म जमा करेंगीं तो इन्हें अगर बीमा सखी बनाया जाएगा तो इसके तहत इन्हें निम्नलिखित भत्ता मिलेगा –
- बीमा सखी बनने के बाद महिलाओं को पहले वर्ष में हर महीने 7 हजार रुपए भत्ता प्राप्त होगा।
- जबकि दूसरे वर्ष में महिलाओं को 6000 रूपए हर महीने भत्ते के तौर पर मिलेंगे।
- इसी प्रकार से तीसरे वर्ष में महिलाओं को हर महीने 5000 रूपए की राशि भत्ते के रूप में दी जाएगी।
बीमा सखी योजना के लिए पात्रता मापदंड
बीमा सखी योजना बनने के लिए केवल वहीं महिलाएं अपना आवेदन दे सकती हैं जो नीचे बताई गई सारी पात्रता मापदंडों को पूरा करेंगीं –
- बीमा सखी बनने हेतु जरूरी है कि महिला की उम्र 18 साल से लेकर 70 साल तक के बीच में हो।
- यह भी आवश्यक है कि महिला ने न्यूनतम दसवीं कक्षा पास कर ली हो।
- महिला के घर का कोई भी व्यक्ति या रिश्तेदार भारतीय जीवन बीमा में कार्यरत ना हो।
- महिला अनिवार्य तौर पर भारत की रहने वाली मूल निवासी हो क्योंकि यह योजना भारतीय महिलाओं के लिए आरंभ की गई है।
बीमा सखी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
अगर आपको बीमा सखी योजना के लिए आवेदन जमा करना है तो निम्नलिखित सारे दस्तावेज आपको आवेदन देने से पहले तैयार रखने होंगे ताकि बाद में आपको कोई समस्या ना होने पाए –
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार फोटो
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
बीमा सखी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
जो महिलाएं बीमा सखी बनने के लिए आवेदन जमा करना चाहती हैं तो इन्हें निम्नलिखित प्रक्रिया के द्वारा अपना फार्म जमा करना होता है –
- सर्वप्रथम आप सभी आवेदन देने वाली महिलाएं भारतीय जीवन बीमा की वेबसाइट पर चलीं जाएं।
- अब होम पेज पर आपको बीमा सखी से संबंधित एक लिंक दिखाई देगा आप इसके ऊपर क्लिक कर दें।
- यहां इतना करते ही आपके सामने बीमा सखी योजना का आवेदन पत्र खुलकर आएगा आप इसमें सारा विवरण सही से दर्ज करें।
- आगे आप अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अपलोड कर दें।
- इसके बाद आगे आप बीमा सखी योजना का आवेदन पत्र एक बार चेक करें और फिर सबमिट का बटन दबा दें।
- अब आपसे भारतीय जीवन बीमा निगम की टीम के द्वारा संपर्क किया जाएगा और आपको योजना संबंधित जानकारी दी जाएगी।