जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को स्थित श्री कृष्ण मंदिर में 51 कलश में जल भरकर एवं पंच द्रव्य से प्रभु श्री कृष्ण का अभिषेक किया गया. प्रभु श्री कृष्णा को कृष्ण मंदिर से भुवनेश्वरी मंदिर और वापसी भ्रमण करा श्री कृष्ण मंदिर में पुनः स्थापित किया गया. केरल से आये वादयंत्र की टोली, महिलाऐं और बच्चे हाथों में आरती की थाली, पुष्पवर्षा करते हुए मानो प्रभु के आने का संकेत दे रही हो. पुरोहित दल प्रभु श्री कृष्ण को हाथ में उठाकर वैदिक मंत्रोच्चारण करते हुऎ आगे बढ़ रहे थे.

वादयंत्र की आवाज से पुरा माहौल भक्तिमय हो गया. केरल से पधारे आचार्य ब्रह्मर्षि मुरलीकृष्ण नमुद्रीपाद, मुरली नमुद्रीपाद एवं नारायण नमुद्रीपाद, जदयू विधायक सरयू राय, कमेटी अध्यक्ष टी के सुकुमारन, सुनील कुमार, एम के राजेश, एम मोहन, टी के राजन शैलेश कुमार, के मुरलीधरन, इंद्रजीत सिंह, पी विजय कुमार, विकास गुप्ता समेत सैकड़ो की संख्या में स्थानीय उपस्थित थे.