देश के सरकारी संस्थानों में कक्षा 9वी से लेकर कॉलेज तक में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा बहुत ही अच्छा कदम उठाया गया है क्योंकि ऐसे विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक तौर पर वित्तीय सहायता देने हेतु एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल को लांच किया गया है।
एनएसपी पोर्टल के अंतर्गत अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति उनकी योग्यता अनुसार प्रदान करवाई जाती है। यह स्कॉलरशिप पोर्टल देश में वर्ष 2015 से कार्य कर रहा है जो वर्ष 2025 में भी अभ्यर्थियों के लिए लाभार्थी करने हेतू सक्रिय है।
जो विद्यार्थी वर्ष 2025 में इस पोर्टल के अंतर्गत किसी भी छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए पोर्टल पर अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके बाद ही उन्हें लाभ हेतु पात्रता दी जाएगी। आईए आज हम इस आर्टिकल में एनएसपी पोर्टल की आवेदन प्रक्रिया संबंधी जानकारी के साथ अन्य महत्वपूर्ण डिटेल समझाते हैं।
NSP Scholarship Online Apply
ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं तथा अपनी पढ़ाई करने में आने वाले खर्चों को उठाने में असमर्थता दिखा रहे हैं उन सभी के लिए इस पोर्टल की मदद से विशेष सहायता मिल पा रही है जिसके चलते अब बिना किसी वित्तीय पूंजी की चिंता किए अपनी पढ़ाई को निरंतर रूप से सुचारू किए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कॉलरशिप पोर्टल के अंतर्गत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए पिछड़े श्रेणियां के विद्यार्थियों के लिए ,विकलांग विद्यार्थियों के लिए, आर्थिक वर्ग से कमजोर तथा गरीबी रेखा से नीचे के विद्यार्थियों के लिए और विशेष तौर पर लड़कियों के लिए छात्रवृत्ति का प्रबंध किया जाता है।
एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मापदंड
एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन के लिए निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड विद्यार्थियों के लिए आवश्यक होते हैं।-
- विद्यार्थी देश के किसी भी सरकारी शैक्षिक संस्थान में अध्यनरत हो।
- उसके परिवार की आय सीमित होनी चाहिए तथा अभिभावकों के पास कोई निजी संपत्ति ना हो।
- अभिभावकों के पास किसी प्रकार की सरकारी नौकरी या परमानेंट आय का जरिया न हो।
- वह कक्षा 9वी से लेकर किसी भी डिग्री या डिप्लोमा में तक अध्ययन करता हो।
- विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा हो अर्थात उसके पिछली कक्षा में अंक संतुष्टि जनक होने चाहिए।
विद्यार्थियों के लिए इतना मिलेगा एनएसपी स्कॉलरशिप
एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी नियमानुसार अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम 75000 रुपए तक की छात्रवृत्ति सालाना प्रदान करवाई जाती है। हालांकि छात्रवृत्ति को उनके पाठ्यक्रम तथा कक्षा के अनुसार अलग-अलग रूप से वितरित किया जाता है।
ऐसे अभ्यर्थी जो जिस भी कक्षा या फिर डिग्री या डिप्लोमा में अध्यनरत है उनके लिए अलग-अलग प्रकार से छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति राशि डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट अभ्यर्थी के खाते में ट्रांसफर करवाई जाती है।
एनएसपी स्कॉलरशिप के लाभ
सरकार के द्वारा दी जाने वाली एनएसपी स्कॉलरशिप के लाभ विद्यार्थियों के लिए निम्न प्रकार से है।-
- इस स्कीम के चलते अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक संबंधी कार्यों हेतु वित्तीय सहायता मिल पाती है।
- इस सहायता के आधार पर विद्यार्थियों के लिए खर्चों में काफी राहत मिलती है।
- यह स्कीम विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक क्षेत्र में प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए भी काफी कारगर साबित हुई है।
- अब विद्यार्थियों की पढ़ाई बिना किसी हस्तक्षेप के निरंत रूप से चल पा रही है।
- इसी प्रकार की स्कीमो के चलते देश में शैक्षिक स्तर भी काफी मजबूत हो पाया है।
एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि
ऐसे विद्यार्थी जो वर्ष 2025 – 26 के शैक्षिक सत्र में एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल के अंतर्गत सरकारी छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी के लिए बता दें कि सरकार के द्वारा इस पोर्टल पर आवेदन करने के लिए निश्चित तिथि भी लागू कर दी गई है।
सरकारी प्रावधान अनुसार अब विद्यार्थी एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर 31 अक्टूबर 2025 तक ही आवेदन कर पाएंगे। इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थियों के पास अभी आवेदन करने के लिए 4 महीने है। उम्मीद है कि इस निश्चित समय तक सभी अपने आवेदन अनिवार्य रूप से कर पाएंगे।
एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?
एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार से संदर्भित है।-
- सबसे पहले डिवाइस में एनएसपी पोर्टल को ओपन कर ले।
- पोर्टल ओपन हो जाता है तो उसमें रजिस्टर्ड होते हुए होम पेज में पहुंचना होगा।
- होम पेज में सबसे पहले शैक्षिक सत्र एवं अपने योग्यता अनुसार स्कॉलरशिप का चयन करें।
- अब आगे बढ़ते हुए स्कॉलरशिप का फॉर्म ओपन करना होगा।
- फार्म में ऑनलाइन विद्यार्थी की पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आवश्यकता अनुसार दस्तावेजों को अपलोड करते जाना होगा।
- अंत में अन्य कार्यवाही के तौर पर आवेदन को सबमिट कर दें।
- आवेदन सबमिट हो जाता है तो इसका प्रिंटआउट निकालना बहुत जरूरी होगा।