जमशेदपुर : झारखंड पुलिस में एसोसिएशन रांची का चुनाव होने जा रहा है. इस दौरान छठा महाधिवेशन भी होगा. इसको लेकर जहां तैयारी चल रही है वहीं चुनाव प्रचार ने भी जोर पकड़ लिया है. इसी क्रम में संगठन के चुनाव में अध्यक्ष के प्रत्याशी करण सिंह और महामंत्री रमेश उरांव ने सरायकेला में चुनाव प्रचार किया जहां उनका जबरदस्त समर्थन मिला. एसोसिएशन में प्रांतीय अध्यक्ष के उम्मीदवार करण सिंह, महामंत्री रमेश उरांव, मृत्युंजय कुमार सिंह, रहमान खान, प्रदीप टोप्पो, उपेंद्रनाथ मिश्रा, अमित तिवारी, स्टीफन सोरेन, गैबरियल सोरेन, अविनाश कुमार राय, उपेंद्र पांडेय, पंकज तिवारी, सच्चिदानंद राय, नंदकिशोर शर्मा, सरफराज खान, निर्भय राज, परमेश्वर महतो, संजय राम, अंजनी कुमार सिंह, जुगल मुंडा, बलराम साहू समेत पूरे टीम को सरायकेला खरसावां जिला में करण सिंह एवं रमेश उरांव के पूरे टीम को डेलीगेट के द्वारा सम्मान किया गया. इस दौरान प्रचंड समर्थन करने का भी आश्वासन सदस्यों ने दिया.