केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लोगों के लिए मुफ्त रूप से चिकित्सा सुविधा को प्रदान करवाने हेतु आयुष्मान कार्ड बनवा जाने का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है बताते चलें कि इस योजना के तहत वर्ष 2025 में भी पात्र लोगों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।
2025 में आयुष्मान कार्ड के आवेदन व्यक्तियों की स्थिति के आधार पर अब योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड की नई बेनिफिशियरी लिस्ट को संशोधित कर दिया गया है। बताते चलें कि इस महत्वपूर्ण बेनिफिशियरी लिस्ट में हजारों की संख्या में पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज किए गए हैं।
जिन व्यक्तियों के नाम आयुष्मान कार्ड योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल हुए हैं उन सभी के लिए सरकारी कार्य प्रक्रिया के द्वारा इसी महीने ही आयुष्मान कार्ड प्रदान करवाया जाने वाला है। ऐसे में सभी आवेदकों के लिए अपने नाम को बेनिफिशियरी लिस्ट में देखना बहुत ही जरूरी है।
Ayushman Card Beneficiary List
आयुष्मान भारत योजना देश की अब तक की सभी सफल योजनाओं में से एक है बताते चलें कि वर्तमान समय में देश के 30 करोड़ से अधिक व्यक्ति तक आयुष्मान कार्ड की निरंतर सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। यह योजना आकर्षित होने के कारण हर वर्ष लाखों व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवाते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करने वाले लोगों की सुविधा हेतु आयुष्मान कार्ड की बेनिफिशियरी लिस्ट को कई भागों में जारी किया जाता है। 2025 के पिछले महीनो में भी कुछ विशेष लिस्ट है सामने आई है।
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता मापदंड
केंद्रीय सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड में आवेदन करने वाले लोगों के लिए निम्न पात्रता मापदंडों के आधार पर लिस्ट में दर्ज किया जाता है।-
- आवेदन करने वाला व्यक्ति मूल रूप से भारतीय हो तथा देश के किसी भी राज्य में निवास करता हो।
- उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बिल्कुल ही कमजोर हो तथा गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आता हो।
- परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी आय प्राप्त न करता हो और ना ही किसी भी प्रकार के आधिकारिक भूमि हो।
- शारीरिक रूप से विकलांग या फिर गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से प्राथमिकता दी जा रही है।
आयुष्मान कार्ड योजना की जानकारी
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने वाले ऐसे व्यक्ति जिनके नाम नई बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल है तो उन सभी के लिए इसी महीने अपना आयुष्मान कार्ड प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक है। व्यक्ति अपने आयुष्मान कार्ड को ऑनलाइन ने ऑफलाइन किसी भी माध्यम से अपने पास सुरक्षित कर सकते हैं।
बताते चलें कि ऑफलाइन माध्यम से लोगों के आयुष्मान कार्ड को पोस्ट ऑफिस के द्वारा उनके स्थाई पते पहुंच जाने का कार्य किया जा रहा है इसके अलावा जिनके लिए ऑफलाइन आयुष्मान कार्ड नहीं मिला है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं ही अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड लिस्ट की विशेषताएं
आयुष्मान कार्ड के लिए जारी करवाई जाने वाली बेनिफिशियरी लिस्ट की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं।-
- आयुष्मान कार्ड की लिस्ट आवेदन की स्थिति के आधार पर कई भागों में जारी की जाती है।
- इस लिस्ट को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से व्यवस्थित किया गया है।
- लिस्ट संशोधन के अंतर्गत केवल पात्र व्यक्तियों के लिए ही आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है।
- इस लिस्ट में चयनित व्यक्तियों के नाम के साथ उनके रजिस्ट्रेशन क्रमांक भी शामिल होते हैं।
- आयुष्मान कार्ड की लिस्ट को राज्यवार सभी क्षेत्र के लिए अलग-अलग प्रकार से जारी किया जाता है।
आयुष्मान कार्ड योजना के लाभ
जैसा कि हमने बताया है कि केंद्रीय सरकार के द्वारा चिकित्सा संबंधी सुविधाओं को आम नागरिकों तक बिल्कुल ही मुफ्त पहुंचाने के लिए आयुष्मान कार्ड दस्तावेज को तैयार किया जाता है। सरकारी नियम अनुसार आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का प्रावधान किया गया है।
₹500000 तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा के साथ आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए आवश्यकता अनुसार विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी भत्ते भी प्रदान करवाएं जाते हैं तथा ऐसे लोगों को सरकारी तौर पर विशेष आरक्षण भी प्रदान किया जाता है।
आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?
आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट देखने की सरल विधि निम्न प्रकार से है।-
- लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर पहुंच जाने के बाद लॉगिन करते हुए आगे बढ़ना होगा।
- अब यहां आपके लिए लिस्ट वाली लिंक मिलेगी उसे क्लिक करें।
- अगली विंडो ओपन होती है आपको अपने राज्य समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी का चयन करना होगा।
- जानकारी सेलेक्ट हो जाने के बाद सर्च करते हुए लिस्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित कर ले।
- यहां से आवेदक अपना नाम आसानी से चेक कर सकते है।