जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इस वर्ष अपना प्लैटिनम जुबिली मना रहा है, जिसके तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में आगामी मंगलवार, 24 जून को कदमा स्थित कुडी मोहंती ऑडिटोरियम में संध्या 4:15 बजे से एक परिचर्चा आयोजित की जा रही है, जिसका विषय होगा ‘ईस्टर्न इंडिया अ कैलीडियोस्कोप ऑफ अपॉर्चुनिटीज – जमशेदपुर द फोकल पॉइंट’.
सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे उक्त परिचर्चा में टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन मुख्य वक्ता होंगे. उनके अलावा परिचर्चा में टाटा स्टील के अन्य वरीय पदाधिकारी, कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष सुंदररामम भी उपस्थित रहेंगे.
चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि चैम्बर का प्लेटिनम जुबिली समारोह महीने भर चलेगा, जिसका आगाज विगत 25 मई को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा एवं जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो ने ने लोयोला स्कूल के फेसी ऑडिटोरियम में किया था. प्लैटिनम जुबिली समारोह के अंतर्गत व्यवसाय एवं उद्योग से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों के भी आयोजन की योजना है. इसी के मद्देनजर मंगलवार को ‘ईस्टर्न इंडिया अ कैलीडियोस्कोप ऑफ अपॉर्चुनिटीज – जमशेदपुर द फोकल पॉइंट’ विषय पर परिचर्चा आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के जाने-माने सीईओ में से एक, टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन अपना व्याख्यान देंगे. जमशेदपुर के व्यवसायियों व उद्यमियों के लिए यह परिचर्चा बहुत ही महत्वपूर्ण होगी.