चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के चंदनपुर गांव स्थित कुलावय पहाड़ में शुक्रवार को चंदनपुर और श्यामसुंदरपुर पंचायत के विभिन्न गांव के ग्रामीण पहुंचकर श्रद्धापूर्वक पहाड़ की पूजा कर अच्छी बारिश होने और क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि के लिए कामना की. मौके पर पुजारी राजेश पातर और सहदेव टुडू ने मंत्रोच्चारण कर पूजा संपन्न कराई.
श्रद्धालुओं ने कहा की वर्षों से क्षेत्र के लोग पहाड़ की पूजा करते आ रहे हैं. लोगों का मानना है कि पहाड़ पूजा करने से क्षेत्र में खुशहाली रहती है और अच्छी बारिश भी होती है. इस मौके पर ग्राम प्रधान विक्रम हांसदा, सिमान हेम्ब्रम, राजेश महतो, मनोज सिंह, मंगल मुर्मू,राम चन्द्र हेम्ब्रम,कुंवर मुर्मू,नरेन चन्द्र टुडू, सोमनाथ कालिंदी,पादुम मुर्मू, यदुनाथ पाल समेत अन्य उपस्थित थे.