जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत दक्षिण सरजमदा पंचायत मे पंचायत समिति फंड से नाली निर्माण कराया जा रहा, वही स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया है कि समिति के द्वारा बिना ग्रामसभा कराये नाली निर्माण कराया जा रहा, और ना ही दोनों पंचायत के ग्रामीणों की राय ली गयी. इन सारी मुद्दों को लेकर रविवार को सरजमदा के निधिर टोला मे दक्षिणी सरजमदा और उत्तरी सरजमदा पंचायत के ग्रामीणों के बीच संयुक्त ग्रामसभा का आयोजन किया गया था. इस ग्रामसभा मे माझी बाबा, ग्राम प्रधान, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख और दोनों पंचायत की मुखिया,समिति सदस्य और ग्रामीण उपस्थित हुए. वही ग्रामीणों ने भारत के संविधान के किताब पर हाथ रखकर ग्रामसभा में अपनी बातें रखी और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नाली निर्माण होने से जो समस्या उत्पन्न होगी. उसके जिम्मेवार कौन होंगे, ग्रामीणों ने कहा कि नाली निर्माण होने सड़क संकीर्ण हो जायगी. जब इसकी शिकायत जिला परिषद सदस्य से किया गया तो उनके द्वारा ग्रामीणों को कहा कि हम किसी भी ग्रामसभा को मानते नहीं है. ग्रामसभा को नहीं जानते हैं.

इन मुद्दों को भी ग्रामसभा के बीच में रखा गया है. इन मुद्दों को लेकर माझी बाबा कहना है कि सरकार के द्वारा या पंचायत स्तर पर जो भी योजना बनती है उन योजना का ग्रामसभा से पास किया जाता है और ग्रामसभा से ही पारित विकास योजना को धरातल पर उतरा जाता है. लेकिन इस नाली निर्माण में किसी भी प्रकार के कोई ग्रामसभा नहीं की गई है जिस कारण आज विवाद उत्पन्न हो रही है. उन्होंने इस ग्रामसभा में उठे मुद्दों को लेकर बोला कि ऐसे जनप्रतिनिधि को नहीं बोलना चाहिए कि ग्रामसभा को नहीं मानते हैं अगर बोले हैं तो बहुत दुखदायक बात है. पांचवी शेड्यूल एरिया में गांव के ग्रामसभा को मान्यता है कि किसी भी जनप्रतिनिधि को पंचयात क्षेत्र मे विकास योजना को ग्रामसभा से पारित किया जाता है. वही पंचायत समिति सदस्य शिवम बोयपाई ने कहा कि ग्रामीणों ने इस नाले निर्माण को लेकर आवेदन दिया गया था, उसी के आधार पर हम नाली का निर्माण करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति के फंड में किसी भी तरह के कोई ग्रामसभा नहीं की जाती है, ग्रामीण के आवेदन से ही पंचायत मे विकास कार्य करते है. फिलहाल संयुक्त ग्रामसभा में यह निर्णय लिया गया है कि जिला परिषद और और पंचायत समिति के फंड से बनने वाले नाली निर्माण कार्य को यथास्थिति रखा जायेगा. विभागीय इंजीनियर और जिला परिषद से बात होने पर कार्य शुरू किया जाएगा.