जमशेदपुर : टाटा स्टील की शत प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी टाटा स्टील यूआइएसएल की अधिकृत यूनियन टाटा स्टील यूटिलिटी व सर्विसेज यूनियन (पुराना नाम जुस्को श्रमिक यूनियन) चुनाव में सोमवार को कमेटी मेबर पद के एक प्रत्याशी को छोड़ सभी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल लिया. यूनियन चुनाव में अब ऑफिस बियरर के कुल 10 पदों के लिए 32 और कमेटी मेंबर के 17 सीटों के लिए 42 प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 से बिपुल कुमार ने नामांकन दाखिल नहीं किया. अब निर्वाचन क्षेत्र 6 में 7 उम्मीदवार ही रह गये है. सोमवार 2 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा लिया गया.
जबकि शाम 7 बजे प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया. प्रकाशन के उपरांत अध्यक्ष पद के लिए 4, कार्यकारी अध्यक्ष के लिए 2, डिप्टी प्रेसिडेंट के लिए 3, कोषाध्यक्ष के लिए 4, उपाध्यक्ष के तीन पदों के लिए सबसे ज्यादा 11 और सहायक सचिव के दो पदों के लिए 5 प्रत्याशी बच गये है. जबकि चुनाव क्षेत्र संख्या-3 से सूरज सिंह, क्षेत्र संख्या-7 से सुनील चौबे और क्षेत्र संख्या-8 से जीतेंद्र कुमार का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है. इन तीनों प्रत्याशियों के खिलाफ किसी ने नामांकन पत्र नहीं लिया था. चुनाव कार्यक्रम के तहत 3 जून मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. जांच के उपरांत शाम 7 बजे प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जायेगी. 4 जून बुधवार को प्रत्याशी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं. उसी दिन शाम 7 बजे प्रत्याशियों की फाइनल सूची प्रकाशित होगी. 6 जून शुक्रवार को प्रत्याशियों को सुबह 11:30 बजे से शाम 4 बजे तक मत पत्र का नमूना प्रकाशित किया जायेगा. जबकि 10 जून को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 4 :30 बजे से वोटों की गिनती कर परिणाम जारी किये जायेंगे. 11 जून को नयी कमेटी कार्यभार लेंगी.
क्षेत्र वार प्रत्याशियों का नाम
चुनाव क्षेत्र -1 – रंजीत कुमार, सतीश कुमार, सन्नी कुमार शर्मा, धनंजय कुमार मुखी, प्रवीण कुमार राय
चुनाव क्षेत्र -2 – शंकर दयाल सिंह, राजू गोराई
चुनाव क्षेत्र -3 – सूरज सिंह
चुनाव क्षेत्र -4 – अखिलेश कुमार, राजेश शर्मा, अमित सरकार, विजय शंकर दुबे, मिसरी माझी, अर्जुन लाल, प्रसन्नजीत दास, अखिलेश कुमार
चुनाव क्षेत्र -5 – सीएच गोविंद रंजन, शैेलेश कुमार, ह्दय कुमार घोष
चुनाव क्षेत्र -6 – अजीत कुमार मिश्रा, सुमेंदु सौरभ, मंटू महतो, आशुतोष आनंद, देवेंद्र कुमार सिंह, अब्दुल खलिख, महावीर प्रसाद
चुनाव क्षेत्र -7- सुनील चौबे
चुनाव क्षेत्र -8 – जितेंद्र कुमार
चुनाव क्षेत्र – 9 – धीरज कुमार, अमित कुमार सिंह, अतिंद्रनाथ गांगुली
चुनाव क्षेत्र -10 – राजकुमार यादव, राकेश बहादुर, गुरुचरण महतो
चुनाव क्षेत्र -11- रिषभ कुमार, संत प्रकाश, शरद पाल
चुनाव क्षेत्र -12 – प्रशांत कुमार वाजपेई, रविंद्र कुमार
चुनाव क्षेत्र -13 – साईकांत रंजन दास, ब्रजेश कुमार सिंह, सुभाष चंद्र जोहार
ऑफिस बियरर के पद और प्रत्याशियों का नाम
अध्यक्ष पद: परमानंद सिंह, रघुनाथ पांडेय, चंद्रशेखर भूमिज, राजेश कुमार
कार्यकारी अध्यक्ष पद: गोविंद झा, अमरनाथ तिवारी
डिप्टी प्रेसिडेंट: मनीष कुमार दुबे, रविकांत शुक्ला, सुरेश मुखी
वाइस प्रेसिडेंट: संतोष कुमार, बसंत कुमार बिरूआ, जितेंद्र सुहानी, मनोज कुमार पांडेय, विजय गोप, पिंटू शर्मा, मुन्ना मुखी, ए तुलसी राव, दिनेश कुमार महतो, सूर्य प्रकाश, अखिलेश कुमार राय,
महामंत्री: विनय कुमार, गोपाल प्रसाद जायसवाल, सीडीएस कृष्णनन
सहायक सचिव: बुलबुल कुमार सिंह, कुमार कौशिक, संजु महतो, अवध किशोर सिंह, संजय लाल
कोषाध्यक्ष: नेहा उपाध्याय, कमलेश कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह, तूफान कुमार मिश्रा