Hero Splendor Plus Price: बाइक आज के समय में हर किसी की जरूरत बन गई है, क्या आप ऑफिस या फिर कॉलेज से आने जाने के लिए कोई सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है। यदि हां तो आप Hero के Hero Splendor Plus बाइक को खरीदने का प्लान कर सकते है।
Hero Splendor Plus एक बहुत ही दमदार Performance वाल बाइक है, साथ ही इस बाइक की कीमत भी काफी कम है। Hero के इस बाइक पर हमें Hero के तरफ से सिर्फ धांसू इंजन ही नहीं बल्कि 65kmpl की माइलेज भी देखने को मिल जाता है। साथ ही इस बाइक में 4 वेरिएंट के साथ कई सारे कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है। तो चलिए Hero Splendor Plus Engine, Features और Mileage के बारे में अच्छे से जानते है।
Hero Splendor Plus Price (Ex-showroom)
Hero Splendor Plus एक अच्छा और साथ ही सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला बाइक है, Hero Splendor Plus के इस बाइक पर हमें Hero के तरफ से कुल 4 वेरिएंट देखने को मिलता है। और सभी वेरिएंट में हमें कई सारे कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है। Hero Splendor Plus Price के बारे में बताएं, तो इसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम ₹75,400 है। वहीं इस बाइक के टॉप वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम ₹78,000 है।
Hero Splendor Plus Engine
Hero Splendor Plus सिर्फ एक किफायती बाइक ही नहीं है, बल्कि Hero के इस बाइक में हमें जबरदस्त माइलेज के साथ काफी पावरफुल इंजन भी देखने को मिल जाता है। यदि Hero Splendor Plus Engine की बात करें, तो इस बाइक पर Hero के तरफ से 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 7.91 BHP पावर साथ ही 8.05nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं Hero Splendor Plus Mileage की बात करें, तो इस बाइक में हमें 65kmpl की माइलेज देखने को मिलता है।
Hero Splendor Plus Features
Hero Splendor Plus के इस बाइक को और भी खास बनाने के लिए इस बाइक पर Hero के तरफ से हमें कई सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। हम अगर Hero Splendor Plus Features की बात करें, तो इस बाइक पर Hero के तरफ से दमदार माइलेज, LED हैडलाइट और टेललाइट, ड्यूल चैनल ABS, डिस्क ब्रेक, CBS आदि देखने को मिलता है।