जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो में फ्लाइओवर निर्माण कार्य के दौरान एक बार फिर पथ निर्माण विभाग की लापरवाही सामने आयी है, जहां पिलर खोदाई करते समय पेयजल विभाग का पाइपलाइन फट गया. पाइपलाइन मानगो अर्जन टॉवर के समीप फटा है, इससे 200 घरों का जलापूर्ति बाधित हो गया है. सूचना मिलते ही मौके पर विधायक सरयू राय पहुंचे है. उन्होंने फोन पर इसकी जानकारी पेयजल विभाग को दी. उन्होंने पाइपलाइन को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि मानगो फ्लाइओवर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें पूर्व भी छोटे पुल के पास डिमना डैम से शहर में आने वाले पानी का मेन पाइप फट गया था.
पुराने पुल पर पथ निर्माण विभाग की एजेंसी काम कर रही है. गड्ढा खोदने के दौरान ही टाटा स्टील यूआइएसएल की मुख्य पाइपलाइन फट गया था. मौके पर विधायक सरयू राय के अवाला, जनसुविधा विधायक प्रतिनिधि पिंटु सिंह, संतोष भगत, मनोज ओझा, बिजेंद्रर सिंह मौजूद रहे.