सरकार के द्वारा शैक्षिक विभाग को मजबूत करने के लिए कई प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आवश्यकता अनुसार लागू किया गया है। इन्हीं महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना भी है जो हाल ही में पिछले वर्ष ही राज्य में प्रत्यक्ष रूप से सामने आई है।
ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों या फिर कॉलेज में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जाता है ताकि वह अपनी योग्यता के आधार पर बिना किसी वित्तीय चिंता के निरंतर रूप से पढ़ाई कर पाए।
बताते चलें कि पिछले वर्ष शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत लाखों की संख्या में लड़के तथा लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप का लाभ दिया गया है। पिछले साल की सराहना के बाद यह योजना निरंतर रूप से इस वर्ष भी अपना कार्य कर रही है अर्थात इच्छुक विद्यार्थी 2025 में भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
E Kalyan Scholarship Yojana
ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक पोर्टल पर पूरा किया जा रहा है। बताते चलें कि ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना का लाभ मुख्य रूप से पिछले क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए तथा अनुसूचित जातियों के लिए प्रदान किया जा रहा है।
झारखंड राज्य सरकार के द्वारा ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना को शुरू करते हुए कुछ पात्रता मापदंडों को भी सुनिश्चित किया गया है जिसके अंतर्गत जो विद्यार्थी योजना के सभी पात्रता मापदंडों को अनिवार्य रूप से पूरा करते हैं केवल उनके लिए ही सरकारी तौर पर लाभार्थी किया जाएगा।
हमारे सुझाव अनुसार स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने जा रहे हैं विद्यार्थियों के लिए एक बार सभी प्रकार के पात्रता मापदंड तथा स्कॉलरशिप से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि आवेदन करते समय उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े तथा वे छात्रवृत्ति के लिए आसानी से पंजीकृत हो पाए।
ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता
ई कल्याण स्कॉलरशिप के आधार पर विद्यार्थियों के लिए दी जा रही है :-
- इस छात्रवृत्ति का लाभ केवल झारखंड राज्य के विद्यार्थी ही प्राप्त कर सकते हैं।
- विद्यार्थी कक्षा 9वी से लेकर कॉलेज तक किसी भी डिग्री या डिप्लोमा में अध्ययन करता हो।
- अधिकृत तौर पर उसके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी पढ़ने में प्रतिभाशाली हो तथा उसने अपने प्रदर्शन के आधार पर पिछली कक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त किए हो।
- विद्यार्थी का स्वयं का व्यक्तिगत बैंक खाता होना चाहिए जिसमें डीबीटी तथा आधार मोबाइल नंबर लिंक हो।
ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना से कितनी मिलेगी छात्रवृत्ति
राज्य स्तर पर संचालित की जा रही ई कल्याण स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत राज्य के हजार विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जाने वाला है। बताते चलें कि सरकारी प्रावधान के अनुसार विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 19000 रुपए तक की छात्रवृत्ति तथा अधिकतम 90000 रुपए तक की छात्रवृत्ति का लाभ प्रदानकिया जाएगा।
यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों की शैक्षिक योग्यता तथा कक्षा के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। जो विद्यार्थी ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करते हैं उनके लिए अपनी कक्षा के अनुसार छात्रवृत्ति की जानकारी आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से या फिर अपने शैक्षिक संस्थान के जरिए प्राप्त कर लेनी होगी।
ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना के लाभ
ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना के फायदे विद्यार्थियों के लिए निम्न प्रकार से है :-
- इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता मिल पा रही है।
- विद्यार्थी अपनी पढ़ाई से संबंधित सभी प्रकार के खर्चों को बहुत ही आसानी के साथ उठा पा रहे हैं।
- इस छात्रवृत्ति के जरिए झारखंड राज्य के विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक क्षेत्र में विशेष प्रोत्साहन भी मिल पा रहा है।
- छात्रवृत्ति के लाभ के परिणाम स्वरुप अधिक से अधिक विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कर रहे हैं।
- प्रतिभाशाली व्यक्ति बिना किसी खर्च की चिंता के निरंतर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर पा रहे हैं।
ई कल्याण स्कॉलरशिप कब मिलेगी
झारखंड राज्य के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत अपना आवेदन किया है उन सभी के बीच से यह सवाल निकाल कर सामने आ रहे हैं कि आवेदन पूरा हो जाने के बाद उनके लिए छात्रवृत्ति कब तक दी जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बताने की छात्रवृत्ति का लाभ 45 दिनों के भीतर ही विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना में अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन चरण निम्न प्रकार से नीचे दिए गए हैं :-
- सबसे पहले स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर पंजीकरण की प्रक्रिया करनी होगी।
- अब एग्री वैल्यू कांस्टेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
- इसके बाद वेरीफाई आधार डीटेल्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हुए आधार नंबर तथा ओटीपी दर्ज करें।
- अब यहां से आपके लिए आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त होगा जिसकी मदद से फॉर्म तक पहुंच रहे हेतु लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करते ही ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें पूरी डिटेल दर्ज करें।
- अब विद्यार्थी के सभी दस्तावेजों को अपलोड करते हुए सबमिट कर देना होगा।
- इस प्रकार से ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना का आवेदन पूरा हो जाएगा जिसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।