बहरागोड़ा : बहरागोेड़ा प्रखंड के जयप्रकाश नारायण सामुदायिक भवन परिसर स्थित भाभा आरोग्य भवन परिसर में सोमवार को मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल जमशेदपुर द्वारा कैंसर आउटरीच क्लीनिक का शुभारंभ किया गया. इस क्लीनिक का संचालन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बहरागोड़ा शाखा के तत्वावधान में की जाएगी. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने फीता काटकर किया. मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त अनन्या मित्तल ने कहा कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बहरागोड़ा शाखा की सचिव डॉ. विनी षाड़ंगी के प्रयास सराहनीय हैं. टाटा मेहरबाई कैंसर अस्पताल द्वारा इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में आउटरीच क्लीनिक की शुरुआत एक अनुकरणीय पहल है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कैंसर के प्रति जागरूकता मिलेगी और बिमारी से ग्रसित लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी प्रारंभिक चरण में ही गंभीर रोगों की पहचान कर सकें और समय रहते इलाज का लाभ ले सकें.
उन्होंने बताया कि डॉ. तमोजित चौधरी और डॉ. स्नेहा झा इस क्लीनिक में हर महीने सेवाएं देंगी. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी, पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, एमटीएमएच के मुख्य प्रशासक बीपी सिंह, प्रशासक अमिताभ चटर्जी, डॉ. अनूप कुमार उपाध्याय, रेड क्रॉस सोसाइटी बहरागोड़ा के सचिव डॉ बिनी षाड़ंगी , डॉक्टर श्रद्धा षाडंगी, डॉ चंदन सिंह, असित कुमार मिश्रा, धनंजय सिंह, निर्मल दुबे, चंडी चरण साव,रंजीत वाला समेत अन्य उपस्थित थे. अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉक्टर विनी षाडंगी ने कहा कि बहरागोड़ा जैसे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की आउटरीच क्लिनिक की मांग और पहल की गई थी. उन्होंने उपायुक्त से परिसर को और अधिक सुसज्जित करने और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है. कार्यक्रम के पूर्व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाडंगी ने अतिथियों का पट्टा पहनाकर और पौधा प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन बहरागोड़ा महाविद्यालय के शिक्षक धनंजय सिंह ने की.