मीरजापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के भरेहटा गांव के पास नेशनल हाईवे 35 पर रविवार को एक सड़क हादसा हो गया। कटनी से माल लादकर देवरिया जा रहा डीसीएम (मालवाहक वाहन) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी डंपर में पीछे से टकरा गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मृतक डीसीएम चालक त्रिवेंद्र यादव पुत्र महेश यादव, जनपद कासगंज के थाना ढोलना अंतर्गत घिनैना गांव का निवासी था। वह कटनी से सामान लेकर देवरिया जा रहा था। जब वाहन भरेहटा गांव के पास पहुंचा, तभी अचानक चालक को झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी डंपर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि त्रिवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। डीसीएम पर सवार बिहार के गोपालगंज निवासी लक्ष्मण गुप्ता को हादसे में हल्की चोटें आईं। सूचना मिलते ही चुनार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। कोतवाल चुनार ने बताया कि मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है।