जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट की अधीकृत यूनियन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष (अब सेवानिवृत) गुरमित सिंह तोते का रिटायरमेंट पर दी गयी पार्टी विवादों में फंस गया है. इस पार्टी में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक एफआइआर दायर किया है. टेल्को थाना में पुलिस अवर निरीक्षक शशिकांत कुमार के बयान पर यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते, आयोजक साकेत भट्टाचार्य और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दायर किया गया है.
इसमें आरोप है कि भीड़ भाड़ वाले स्थान पर आग्नेयास्त्र को उतावलेपन या उपेक्षापूर्णतरीके से फायर कर मानव जीवन या दूसरी की जिंदगी की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप है. बताया जाता है कि 30 मार्च गुरमित सिंह तोते के रिटायरमेंट के बाद एक पार्टी आयोजित की गयी थी. इस पार्टी में शहर के कई लोग शामिल थे. इसमें जमकर मस्ती हुई थी और इसी दौरान हवाई फायरिंग भी की गयी थी. इस फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर यूनियन के अध्यक्ष समेत अन्य पर एफआइआर दायर कर दिया है.