जमशेदपुर : जमशेदपुर में सोमवार की देर शाम को चली तेज आंधी और तूफान में कई पेड़ उखड़ गये. सबसे ज्यादा नुकसान जादूगोड़ा और नरवा एरिया में देखने को मिला, जहां लोगों की आवाजाही में दिक्कत हुई. कई इलाकों में सरकारी बिजली की सप्लाई भी बाधित हो गयी. नरवा के पास मेन रोड को बंद कर दिया गया है.
इसके कारण काफी परेशानी हुई क्योंकि सड़कों पर पेड़ गिरे हुए है. कई जगहों पर मोबाइल टावर गिरने का भी मामला सामने आया है. आंधी और तूफान के कारण कई जगहों पर नुकसान हुआ है. मुसाबनी इलाके में दो लोग घायल हो गये है, जहां उनका इलाज चल रहा है. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य किया जा सका. नुकसान का पूरी तरह से आकलन नहीं किया जा सका है.