रामगोपाल जेना/चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर अंचल क्षेत्र के गितिलिपी गांव के रामोसाई टोला में पुआल के ढेर में अचानक आग लग जाने के कारण पास में खेल रहे चार बच्चों (तीन लड़का व एक लड़की) की दुखद मृत्यु की सूचना पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर अपर उपायुक्त, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराई.
इसके तहत मृत बच्चों के पार्थिव शरीर बाहर निकाला गया. इसके उपरांत जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू, उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर भी घटनास्थल पर पहुंचे. इन पदाधिकारियों ने शोकाकुल परिवारों से बात कर उनके प्रति सहानुभूति जताया एवं तत्काल राहत के रूप में उन्हें अग्रिम अनुग्रह अनुदान के रूप में एक-एक लाख रुपए के चेक प्रदान किये गये.