जादूगोड़ा : होली से पहले जादूगोड़ा पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कारवाई करते हुए अहले सुबह अवैध दारू भट्टी के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान लाठियों से पीट – पीट कर उपयोग में लाई जाने वाली बर्तन, हांडी में रखे 300 किलो जावा महुआ व 30 लीटर शराब को नष्ट कर नशामुक्ति का संदेश दिया, जिसकी अगुवाई जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने की.
छापामारी अभियान केंदाडीह व पुरनापानी जंगलों में चलाई गई, जहां बड़े पैमाने पर तैयार की महुआ जावा व देसी शराब को जब्त कर आगे की कारवाई में जुट गई. इस दौरान सभी संचालक भगाने में सफल रहे. इस अभियान में थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल, रामेश्वर उरांव,मोहम्मद मुस्ताक अंसारी अशोक दास ने हिस्सा लिया.