U
कटिहार। कुर्सेला के सुरेश्वर नगर देवीपुर में वर्ष 2010 में स्थापित सीबीएसई एफिलिएटेड प्लस टू सुतारा मेंही मिशन स्कूल आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी माध्यम से बेहतर शिक्षा का कोसी सीमांचल में पर्याय बन चुका है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बच्चों को बाहर भेजने की अभिभावकों की मजबूरी को दूर करने के उद्देश्य से इस विद्यालय की स्थापना ई. प्रभात कुमार सिंह व पूनम प्रभात सिंह के द्वारा की गई थी। बताते चलें कि इस विद्यालय में वर्ग नर्सरी से वर्ग बारहवीं तक की कक्षा वाले इस स्कूल में कम शुल्क में बच्चों को अत्याधुनिक तरीके से अनुभवी शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जाती है।
आधुनिक उपकरणों व व्यवस्थाओं से लैस है यह विद्यालय :
सुतारा मेंही मिशन स्कूल का विद्यालय परिसर पूर्ण रूप से वाई-फाई एवं सीसीटीवी कैमरे से लैस है। सीबीएसई नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त इस अंग्रेजी माध्यम वाले इस स्कूल में बड़े शहरों के मंहगे स्कूलों की तरह कम शुल्क में ही बच्चों के आधुनिक शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लासेस, कम्प्यूटर लैब , साइंस लैब , लाइब्रेरी आदि की व्यवस्था है। विद्यालय में दूसरे प्रांत एवं स्थानीय बेहतर अनुभवी व वेल क्वालीफाइड शिक्षकों के माध्यम से वर्ग नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा दी जा रही है। कुर्सेला के सुरेश्वर नगर सुतारा पेट्रोल पंप के समीप अवस्थित इस विद्यालय में कोसी सीमांचल सहित अन्य दूसरे कई जिलों के बच्चे अध्ययनरत है। शिक्षा के साथ संगीत, नृत्य व खेल के क्षेत्र में भी बच्चों को बढ़ावा दिया जा रहा है। शिक्षा के अलावा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों जैसे नृत्य संगीत, कला, खेलकूद, एथलेटिक्स आदि गतिविधियों में भी विद्यालय के बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। विद्यालय में नवोदय, सैनिक स्कूल एवं अन्य प्रसिद्ध विद्यालय की तैयारी करायी जाती है।
विद्यालय में सीसीटीवी व जीपीएस से लैस बस की सुविधा :
विद्यालय में परिवहन की भी उत्तम व्यवस्था है। सभी बसों में सीसीटीवी व जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगे हुए हैं। कुर्सेला परिक्षेत्र व सीमावर्ती प्रखंडो व गांवो के लिए बस की सुविधा दी गई है। जिससे बच्चे आसानी से आकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। विद्यालय में छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग सुव्यवस्थित छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है।छात्रावास में रहने वाले बच्चों के लिए 24 घंटे बिजली, शुद्ध गुणवत्तापूर्ण भोजन, आरओ का पानी आदि की व्यवस्था है। एक वर्ग में महज 30 से 40 बच्चों का एक सेक्शन बना हुआ है। विद्यालय में समय-समय क्वीज कान्टेस्ट , विज्ञान प्रदर्शनी , रंगोली , ओलंपियाड, नृत्य संगीत आदि शैक्षणिक गतिविधियों की प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाती है । जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। वहीं समय समय पर शिक्षक व अभिभावकों की बैठक होती है। वहीं विद्यालय में विधि व्यवस्था व अनुशासन के अक्षर सह पालन हो इसके लिए विद्यालय की निर्देशिका पूनम प्रभात व डायरेक्टर ई. प्रभात कुमार सिंह हमेशा निगरानी रखते हैं। उनकी निगरानी में विद्यालय में अनुशासन का कड़ाई से पालन होता है। बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों व उनके प्रोग्रेस की सूचना अभिभावकों के रजिस्टर्ड मोबाइल पर भी दी जाती है। अभिभावक अपने बच्चे की सारी गतिविधि पठन-पाठन, परीक्षाफल, होमवर्क अपने मोबाइल पर देख लेते है। दसवीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के बच्चे हर वर्ष बेहतर अंक प्राप्त कर विद्यालय में दिये जा रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिचय दे रहे हैं। कम शुल्क में बेहतर शिक्षा के लिए सुतारा मेंही मिशन स्कूल की जिले में अलग पहचान बन चुकी है।