जमशेदपुर : टाटा स्टील के इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस जेडीसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. यह आयोजन अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं सफल रहा, जिसमें इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वेंडर कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया. विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे प्रतिभा प्रदर्शन (संगीत, नृत्य, कविता), मेहंदी, रंगोली, तत्काल खेल प्रतियोगिताएं और क्विज में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य पीएसडी विनीता एवं टाटा वर्कर्स यूनियन की कमिटी मेंबर बबीता सुनील उपस्थित रहीं. इनके प्रेरणादायी विचारों ने उपस्थित सभी महिलाओं को प्रोत्साहित किया.
इसके अतिरिक्त, चीफ ऑफ इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस अनुराग सक्सैना, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम तथा सह सचिव श्याम बाबू टीडब्ल्यूयू सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे. इस सफल आयोजन में डाइवर्सिटी, इक्विटी एंड इनक्लूजन (डीइएंडआई) समिति की सक्रिय भूमिका एवं अथक प्रयास विशेष रूप से सराहनीय रहे. उनकी सहभागिता से यह कार्यक्रम एक प्रेरणास्पद और यादगार आयोजन के रूप में सम्पन्न हुआ.