लखनऊः जिले के बिजनौर इलाके में सोमवार रात चलती कार के अंदर लाइसेंसी राइफल की गोली चलने से होटल कारोबारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से कानपुर नगर के महाराजपुर थाना अंतर्गत अटवा गांव निवासी व वर्तमान में आशियाना के सेक्टर K निवासी जितेंद्र सिंह भदौरिया आशियाना में ही होटल (रेस्टोरेंट) चलाते थे. उनके परिवार में पत्नी अर्चना सिंह के अलावा दो बेटे आदित्य और उपकार हैं. जितेंद्र सोमवार रात करीब 7:45 बजे ड्राइवर सुरेश प्रताप सिंह के साथ अपनी कार से बिजनौर होते हुए बंथरा में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी बिजनौर में स्कूटर इंडिया रोड पर सीआरपीएफ गेट नंबर 1 के पास उनकी 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से अचानक गोली चल गई. जो जितेंद्र की दाढ़ी से जबड़ा चीरते हुए सिर के ऊपरी हिस्से से निकल गयी. जिससे जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना होते ही लोगों की भीड़ लग गई. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जबकि ड्राइवर सुरेश ने जितेंद्र के परिजनों को घटना से अवगत कराया.
सूचना के बाद पहुंचे बिजनौर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा ने घटना स्थल का जांच पड़ताल करने के साथ ही सूचना अपने अधिकारियों को दी. इसके बाद डीसीपी निपुण अग्रवाल, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी कृष्णा नगर विकास पांडे मौके पर पहुंचे और छानबीन की और फील्ड यूनिट को बुलाया गया. फील्ड यूनिट ने बारीकी से मामले की जांच पड़ताल की.
डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि जितेंद्र अपनी चलती कार में राइफल की नाल साफ कर रहे थे, तभी गोली चल गई. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ड्राइवर सुरेश को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.