जमशेदपुर : श्री श्याम रात्रि निशान यात्रा समिति के तत्वाधान में सोमवार को 160वीं श्री श्याम निशान यात्रा निकाली गई. यह निशान यात्रा साकची शिव मंदिर से शुरू होकर साकची, बिष्टुपुर एवं अन्य मार्गों का भ्रमण करते हुए जुगसलाई के बैकुंठ धाम मंदिर में आकर समाप्त हुई. निशान यात्रा में तकरीबन 3000 श्याम भक्तों ने अपने-अपने हाथों में निशान उठाए और पूरे रास्ता बाबा का जयकारा करते हुए बाबा के चरणों में अपना निशाना अर्पित किया और श्याम बाबा से अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अनिल मोदी ने बताया कि शाम 5:00 बजे साकची शिव मंदिर में पुरोहितों द्वारा निशानों की पूजा की गई एवं फिर पूरे विधि विधान से श्री श्याम रथ में स्थापित बाबा श्याम की पूजा अर्चना की गई. उसके बाद श्री श्याम का जयकार लगाते हुए श्याम भक्त अपने हाथों में बाबा का निशान लेकर साकची से निकले. इस दौरान पूरे रास्ते श्याम भक्त बाबा श्याम से फूलों की होली खेलते रहे. यात्रा में सबसे आगे बाबा श्याम का भव्य दरबार चल रहा था जिसे कोलकाता के फूल कलाकारों द्वारा विशेष रूप से सज्जित किया गया था.
दरबार में बाबा श्याम की ज्योत प्रज्वलित थी और लोग ज्योत का दर्शन कर आगे बढ़ रहे थे. साकची से शुरू हुई इस निशान यात्रा में शामिल पद यात्रियों ने 15 मिनट बिष्टुपुर में विश्राम किया एवं बाबा श्याम का प्रसाद ग्रहण किया. यहां व्रत धारी श्याम भक्तों के लिए विशेष फलाहार की व्यवस्था भी की गई थी. चूंकि श्याम प्रभु की भक्ति में फागुन माह का विशेष महत्व होता है. इस दिन पूरे देश में बाबा श्याम की आराधना की जाती है. फागुन माह में इस यात्रा का विशेष महत्व इसलिए हो जाता है क्योंकि फाल्गुन में राजस्थान में खाटू धाम में बाबा श्याम का विशेष मेला लगता है. इसमें देश-विदेश के करोड़ों भक्त खाटू जाकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. इसीलिए भक्तों में इस यात्रा के प्रति विशेष उत्साह दिखाई पड़ रहा था.
महिलाएं एवं बच्चे पूरे रास्ते नृत्य करते हुए चल रहे थे. महिलाएं रंग मत डार रे सांवरिया, नैना नीचा कर ले श्याम से मिलावली काई जैसे भजनों पर झूमती रहीं. साकची से लेकर जुगसलाई तक पूरे रास्ते में होली एवं भक्ति का माहौल परिलक्षित हो रहा था. पूरा जमशेदपुर मानों श्याममय हो गया था. निशान यात्रा साकची शिव मंदिर से निकलकर पलंग मार्केट, बसंत टॉकीज चौक,साकची थाना रोड, गरमनाला रोड,बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस, डायगनल रोड ,जुगसलाई थाना रोड,जुगसलाई फाटक, चौक बाजार होते हुए बैकुंठ धाम मंदिर पहुंची. रास्ते में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा भक्तों का स्वागत किया गया. इस निशान यात्रा में बाबा का भव्य फूलों का श्रृंगार, बाबा श्याम से फूलों की होली, छप्पन भोग, लाइव भजन, आदि आकर्षण का केंद्र रही.
आयोजन में मुख्य रूप से अनिल मोदी,विमल अग्रवाल,अनिल खंडेलवाल,रतन मंगोटिया, नितेश अग्रवाल, सुनील खंडेलवाल,मनोज मोदी, मनोज शर्मा गौरव खंडेलवाल,विष्णु जगनानी, हैप्पी धानुका, विक्की अग्रवाल, पंकज चौधरी, संदीप अग्रवाल, ललित मित्तल, अमित अग्रवाल, अरविंद मोदी, अमित संघी ,हितेश पारीक, मनीष कसेरा, मनोज मोदी, मोहन अग्रवाल, संदीप बरवालिया, चिंटू अग्रवाल इत्यादि की प्रमुख भूमिका रही.