आदित्यपुर: पुलिस ने रविवार देर शाम आशियाना के समीप फायरिंग मामले में शंकर गोप उर्फ दाढ़ी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शंकर गोप के कहने पर ही उसके भतीजे सूरज गोप ने गोली चलाई थी. सूरज गोप की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. सूरज हाल ही में जेल से बाहर आया है और क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से गोली चालन की घटना को अंजाम दिया था.बताया जाता है कि इस मामले में तीन अन्य का भी नाम सामने आया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. इसकी शिकायत सुभाष प्रामाणिक के बेटे ने की है.सुभाष प्रामाणिक पर गोली चलाने के मामले में ही सूरज गोप जेल गया था और जमानत पर बाहर आया है.