फिरोजाबाद, भारत सरकार निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि हम लोकतंत्र की नींव के पत्थर है और हमारे ऊपर ही लोकतंत्र की इमारतें बनती है । यह उदगार भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को सिरसागंज में माथुर वैश्य शाखा सभा द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किये। निर्वाचन आयुक्त सिरसागंज स्थित अपनी ननिहाल में अपने स्वजनों से मिलने आये थे।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 में हुई थी। उन्होंने बताया कि में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पूरे देश मे निर्वाचन कार्य मे लगे 50 लाख कर्मचारियो का नेतृत्व कर रहा हूँ। इतने बड़े दायित्वों को निभाने के लिये मैने सदैव धैर्य का परिचय दिया है। उन्होंने लोगो को जानकारी देते हुए अपने आई ए एस बनने के बारे में भी बताया। और साथ ही मुख्य निर्वाचन के रूप में अपनी भूमिका और चुनोती के बारे में भी विस्तार से बताया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, उप जिलाधिकारी सिरसागंज सहित सम्बन्धित अधिकारी व माथुर वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।