जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर निवासी 33 वर्षीय विकास यादव ने ओढ़नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार देर रात की है. स्वजनाें ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद युवक ने फांसी लगा ली. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले की जांच की. इसके बाद रविवार को शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को दे दिया. इस मामले में सिदगोड़ा थाना में अस्वा भाविक मौत का प्राथमिकी दर्ज की गई है.