सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिले के बरियारपुर में अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो पर सवार सभी लोगों को रौंद दिया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन ने कहा कि मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है. हालांकि एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
टक्कर के बाद ऑटो पर चढ़ा ट्रक
शनिवार रात सोनबरसा-सीतामढ़ी एनएच 77 पर बरियारपुर फोरलेन के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी. हादसे के बाद ट्रक ऑटो के ऊपर चढ़ गया.
“मैं बाइक से आ रहा था. ट्क बेकाबू था. सोनबरसा से आ रहा था, मुझे भी ओवरटेक कर रामनगरा के पास चांप दिया. मैं 2 इंच से बच गया. मैं गड्ढा में जाकर खड़ा हुआ और जबतक यहां पहुंचा तो देखा कि टेंपो में टक्कर मार दिया था.”- रामबाबू कुमार, स्थानीय बाइक सवार
मरने वालों में महिला और बच्चा भी शामिल
मृतक की पहचान भुतही थाना क्षेत्र के मधेसरा हनुमान नगर निवासी सोगारथ साह के पुत्र भरत साह, भरत साह की पत्नी अंजली देवी, भाई लालू साह की 5 वर्षीय पुत्री रीता कुमारी और ऑटो चालक पुनौरा थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी सत्येंद्र राम के रूप में हुई है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही उप चालक लगमा आजमगढ़ के रहने वाले मोहम्मद कलाम को गिरफ्तार कर लिया है.
शादी समारोह से लौट रहे थे सभी
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार यात्रियों के शव ट्रक में फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस और ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ रामकृष्णा मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. उसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला और बच्चा समेत 4 लोगों की जान गई है, जबकि कई लोग घायल हैं.
“खाली ट्रक और टेंपो में टक्कर हुई है. तीन व्यस्क और एक बच्चे की लाश बरामद की गई है. मरने वालों में महिलाएं शामिल हैं. ट्रक चालक फरार हो गया है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.”- राम कृष्णा, सदर डीएसपी, सीतामढ़ी